IPS अफसर को मिला 'आयरन मैन' का खिताब, इस काम के लिए वर्ल्‍ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम

Published : Jan 20, 2021, 03:34 PM ISTUpdated : Jan 20, 2021, 03:47 PM IST

करियर डेस्क. पुलिस की वर्दी में एक आईपीएस अफसर ने विदेश में भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। ये हैं आईपीएस कृष्‍ण प्रकाश (IPS Krishna Prakash) जिन्होंने वर्ल्‍ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में बतौर 'आयरन मैन' (Iron man) का खिताब अपने नाम किया है। प्रकाश भारतीय सशस्‍त्र बलों के पहले शख्स हैं जिन्होंने आयरन मैन' (Iron man)  का खिताब अपने नाम किया है। इतना ही नहीं वह यह कारनामा करने वाले देश के पहले सरकारी कर्मचारी हैं। वह इस समय पिंपरी चिंचवाड़ के पुलिस कमिश्‍नर हैं।

PREV
15
IPS अफसर को मिला 'आयरन मैन' का खिताब, इस काम के लिए वर्ल्‍ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम

आईपीएस कृष्‍ण प्रकाश ने 2017 में दुनिया की सबसे कठिन एक दिनी खेल प्रतियोगिता आयरन मैन ट्रायथलॉन को पूरा किया था।

25

क्या है आयरन मैन ट्रायथलॉन

 

आपको बता दें कि, आयरन मैन ट्रायथलॉन में एक दिन में प्रतिभागी को 3.8 किमी की स्‍वीमिंग प्रतियोगिता, 180.2 किमी लंबी साइकिल प्रतियोगिता और 42.2 किमी लंबी दौड़ प्रतियोगिता पूरी करनी होती है। ये सभी प्रतियोगिताएं प्रतिभागी को 16 से 17 घंटे में पूरी करनी पड़ती है।

35

बुधवार को कृष्‍ण प्रकाश ने ट्विटर पर वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ अपनी तस्वीरों साझा करते हुए इसकी जानकारी दी। तस्वीरों में उन्‍हें बतौर फर्स्‍ट इंडियन गवर्नमेंट सर्वेंट, सिविल सर्वेंट एंड यूनिफॉर्म्‍ड सर्विसेज ऑफिसर आयरन मैन ट्रायथलॉन पूरी करने का सर्टिफिकेट दिया जा रहा है।

45

इसके बाद उनके पास बधाइयों का तांता लग गया। अभिनेता सुनील शेट्टी सहित कई हस्तियों ने शुभकामनाएं भी दी हैं।

55

कृष्ण प्रकाश दुनिया की मुश्किल मानी जाने वाली स्पर्धाएं पूरी करने वाले पहले आईपीएस अधिकारी हैं। ये खिताब उन्होंने पिछले साल अपने नाम किया था। 52 डिग्री की गर्मी व शून्य डिग्री की ठंड, गंभीर जख्मों के बावजूद उन्होंने ‘रेस क्रॉस वेस्ट अमेरिका’ कॉम्पटिशन की रेस पूरी की थी। 

Recommended Stories