करियर डेस्क. Ajit Doval Birthday: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor) अजीत डोभाल (Ajit Doval) को भारत का जेम्स बांड कहा जाता है। वो साल 1968 बैच के आईपीएस अफसर भी रहे हैं। बचपन से पढ़ाकू और तेज-तर्रार दिमाग वाले डोभाल को पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक का मास्टर माइंड माना जाता है। डोभाल पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मात देकर लौटे हैं। उन्होंने पाक की आंतकी गतिविधियों के खिलाफ युद्ध की खुली चुनौती भी दी हैं। बालाकोट एयर स्ट्राइक हो, सर्जिकल स्ट्राइक हो या कश्मीर में कोई उठापटक सभी में डोभाल का जिक्र जरूर आता है। कम ही लोग जानते होंगे कि वह पाकिस्तान में अंडर कवर (undercover agent) एजेंट रह चुके हैं। आज 20 जनवरी को डोभाल का जन्मदिन (Birthday) है। आइए उनके जन्मदिन पर जानते हैं देश की सुरक्षा में अपनी जान दांव पर लगा चुके अजीत डोभाल से जुड़े रोचक किस्से-