करियर डेस्क. IAS Interview Tricky Questions: यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) की तैयारी करने वाले दोस्तों ये देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा है। पर क्या आपने इसके इंटरव्यू के बारे में सुना है? UPSC इंटरव्यू के सवाल किसी चक्रव्यूह की तरह होते हैं जिन्हें भेदना सबके बस की बात नहीं। यहां तर्कशक्ति परखने अधिकारी काफी मुश्किल पहेलियां पूछ लेते हैं। यूं तो तर्कशक्ति या रीजनिंग सभी परीक्षाओं के लिये बहुत महत्वपूर्ण विषय है। तर्कशक्ति या रीजनिंग के सवालों को समझने के लिये आपको दोगुना दिमाग लगाना पड़ता है। पर IAS इंटरव्यू में पूछे गए सवाल अधिकारी बनने आए कैंडिडेट्स की समझदारी को परखने वाले होते हैं। ये सवाल सिचुएशन बेस्ड भी होते हैं। तो आइए हम आपको कुछ ट्रिकी और दिमागी सवाल बताते हैं-