कॉलेजखबरी ऑनलाइन प्लेटफार्म के साथ करियर एक्सपर्ट जुड़े हुए हैं। ये स्टूडेंट्स को उनके ग्रेड, पर्सनॉलिटी, व्यवहार और रुचि के हिसाब से करियर के ऑप्शन बताते हैं। वहीं, उनकी मदद भी करते हैं। यह सब स्टेप बाय स्टेप होता है। अर्शी वीडियो भी बनाती हैं, जिनके जरियर गाइड किया जाता है। स्टूडेंट्स को कॉलेज-यूनिवर्सिटीज के बारे में भी गाइड किया जाता है।