पटवारी बनना चाहते हैं, तो तैयार हो जाइए, इस राज्य में निकली हैं 1000 से ज्यादा वैकेंसी

Published : Jan 21, 2021, 10:22 AM IST

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यहां आपके लिए बम्पर नौकरियां निकली हैं। पंजाब सब-ऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्डसिलेक्शन बोर्ड (PSSSB) ने पटवारी, सिंचाई बुकिंग क्लर्क और जिलादार की पोस्ट के लिए बम्पर नौकरियां निकाली हैं। अकेले पटवारी पद के लिए 1152 पद निकाले गए हैं। इन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो लोग इन नौकरियों में इच्छुक हैं, वे PSSSB की वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं। सभी पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी है। 

PREV
15
पटवारी बनना चाहते हैं, तो तैयार हो जाइए, इस राज्य में निकली हैं 1000 से ज्यादा वैकेंसी


पटवारी (राजस्व) के लिए 1090
सिंचाई बुकिंग क्लर्क (पटवारी) के लिए 26
जल संसाधन विभाग में जिलादार के लिए 32
पीडब्लूआरडीसी में जिलादार के लिए 04

25


अगर आप पटवारी या सिंचाई क्लर्क(पटवारी) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपका किसी भी मान्यता प्राप्ता यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना जरूरी है। इसके अलावा कम्यूटर का बेसिक सर्टिफिकेट भी अनिवार्य है। बाकी पदों के लिए अधिक जानकारी  PSSSB की वेबसाइट पर जाकर देखें।

35


अगर आप इन पदों के लिए योग्यता रखते हैं, तो देर न कीजिए। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी है।

45


इन सभी पदों के लिए आवेदक की आयु 1 जनवरी, 2021 को न्यूनतम 18 साल, जबकि अधिकतम 37 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए PSSSB की वेबसाइट  पर आफिशियल नोटिफिकेशन देख लें।

55


इन पदों के लिए 19900 रुपए से 35400 रुपए तक सैलरी होगी। सभी पदों के लिए अलग-अलग सैलरी है।


अनारक्षित, ओबीसी–1000 रुपए
अन्य आरक्षित वर्ग- 200 रुपए

Recommended Stories