कोरोना संक्रमण के कारण बंद हैं स्कूल लेकिन इन राज्यों में शुरू हो गई है ऑनलाइन क्लास

करियर डेस्क. कोरोना संक्रमण (Covid-19) के कारण बोर्ड एग्जाम रद्द कर दिए गए हैं। वहीं, दूसरी तरफ स्कूल कब से खुलेंगे इसे लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। ऐसे में कई राज्यों ने बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन क्लास (online Class) शुरू करने का फैसला किया है। कई राज्यों में वर्चुअल क्लास स्टार्ट कर दी गई हैं। आइए जानते हैं किन-किन राज्यों में अब ऑनलाइन क्लास शुरू होंगी।

Asianet News Hindi | Published : Jun 14, 2021 7:12 AM IST

16
कोरोना संक्रमण के कारण बंद हैं स्कूल लेकिन इन राज्यों में शुरू हो गई है ऑनलाइन क्लास

उत्तर प्रदेश
कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों के बीच उत्तरप्रदेश में ऑनलाइन क्लास शुरू करने की परमिशन दी गई है। अभी प्राइमरी सेक्शन के स्टूडेंट्स के लिए परमिशन नहीं दी गई है। कभी सभी छात्रों को ऑनलाइन क्लासेस के जरिए पढ़ाई कराई जा रही है।

26

दिल्ली
दिल्ली में 10 जून से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हुई हैं। एकेडमिक सेशन 2021-22 के लिए सेशन वाइज ऑनलाइन क्लासेस का टाइम-टेबल छात्रों को भेजा जा चुका है। 
 

36

केरल
केरल राज्य में भी छात्रों के शैक्षणिक सत्र के हो रहे नुकसान को देखते हुए 1 जून से स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी गई हैं। वर्चुअल मोड में शिक्षक सभी विषयों की क्लास ले रहे हैं।

46


मध्य प्रदेश में भी स्टूड़ेंट्स के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू करने की तैयारी है। जानकारी के अनुसार, 15 जून से प्रदेश के स्कूमध्य प्रदेशलों में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की जा रही हैं। 

56

महाराष्ट्र
कोरोना संक्रमण के मामलों में भी कमी आई है। महाराष्ट्र में भी स्कूल-कॉलेज अभी बंद हैं। यहां कई क्लास की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी गई है। माना जा रहा है कि जून के लास्ट सप्ताह में यहां सभी क्लास के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू हो जाएंगी। 

66

बिहार
कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद बिहार  राज्य के स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस शुरू हो चुकी हैं। ऑनलाइन क्लासेज के जरिए छात्रों को विभिन्न कोर्स की पढ़ाई कराई जा रही है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos