ये भी रखें ध्यान
जिस तरह इंटरव्यू हॉल में जाते समय सबको ग्रीट करते हैं, ठीक उसी तरह कॉल उठाने के बाद और काटने से पहले उचित अभिवादन करें।
बात करते समय ऐसी जगह का चयन करें, जहां नेटवर्क से जुड़ी समस्या न हो।
लैंडलाइन नहीं है, तो मोबाइल फोन पर इंटरव्यू देते वक्त देख लें कि बैटरी चार्ज है या नहीं, कॉल वेटिंग कुछ देर के लिए बंद कर दें।
अपने सभी प्रश्न जैसे सैलरी, टाइमिंग आदि को लेकर बातें क्लियर कर लें।