करियर डेस्क : हर दिन सड़क पर दौड़ती कारें और गाड़ियों को क्या आपने कभी गौर से देखा है? इन गाड़ियों में नंबर प्लेट्स अलग-अलग कलर (Numbers Plate Colours) के होते हैं। किसी गाड़ी की नंबर प्लेट सफेद, किसी का काला तो किसी में पीला, नीला और हरा लगा होता है। लेकिन क्या आप इनके मतलब जानते हैं। कई बार तो कॉम्पटेटिव एग्जाम के इंटरव्यू (Interview) तक में इससे जुड़े सवाल पूछ लिए जाते हैं। हर रंग के नंबर प्लेट का मतलब अलग-अलग होता है और बड़े पदों पर बैठे शख्सियत की गाड़ियों की नंबर प्लेट अलग रंग का होता है। आइए जानते हैं नंबर प्लेट के रंगों के बारें में..