पिता मारुति उद्योग लिमिटेड में काम करती थीं और मां हाउस वाइफ। मोहिता की पूरी पढ़ाई दिल्ली से हुई। डीपीएस, द्वारका से स्कूली पढ़ाई करते हुए वो हमेशा अव्वल रहीं। 10वीं में 92.20 प्रतिशत और 12वीं में 90.70 प्रतिशत हासिल हुए थे। भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में मोहित ने बीटेक की डिग्री हासिल की है। साल 2012 में ग्रेजुएशन कंप्लीट होने के बाद से ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी।