मोटिवेट कर देगी इस IPS की कहानी : इंटरनेट से बनाती थीं नोट्स, उसी से पढ़ाई, अमिताभ बच्चन भी फैन

Published : Nov 07, 2022, 06:06 PM IST

करियर डेस्क : जम्मू-कश्मीर में पोस्टेड आईपीएस मोहिता शर्मा (IPS Mohita Sharma) को आज कौन नहीं जानता है। अपनी कार्यशैली को लेकर फेमस महिला पुलिस अफसर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा की रहने वाली हैं। पिता की जॉब की वजह से उनकी पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में पूरी हुई। यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) पास करने के लिए उन्हें कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ा था लेकिन कभी हार नहीं मानी। उनके पति रुशल गर्ग भी आईएफएस ऑफिसर (IFS Rushal Garg) हैं। पति ने उन्हें काफी मोटिवेट किया है और कदम-कदम पर उनका साथ निभाते हैं। मोहिता शर्मा के आईपीएस बनने की कहानी आपको मोटिवेट कर देगी.आइए जानते हैं आईपीएस मोहिता शर्मा की सक्सेस स्टोरी..  

PREV
15
मोटिवेट कर देगी इस IPS की कहानी : इंटरनेट से बनाती थीं नोट्स, उसी से पढ़ाई, अमिताभ बच्चन भी फैन

अपने पैरेंट्स की इकलौती संतान मोहिता शर्मा शुरू से ही पढ़ने में काफी होशियार थीं। उनके पैरेंट्स को कई बार स्टीरियोटाइप का सामना करना पड़ा था। इसका असर मोहिता पर पड़ा और यहीं से उनका लक्ष्य यूपीएससी बन गया था। मोहिता समाज की धारणाओं को तोड़कर आगे बढ़ना चाहती थीं। इसी वजह से उन्होंने सिविल सर्विसेज की तरफ रुख किया।

25

पिता मारुति उद्योग लिमिटेड में काम करती थीं और मां हाउस वाइफ। मोहिता की पूरी पढ़ाई दिल्ली से हुई। डीपीएस, द्वारका से स्कूली पढ़ाई करते हुए वो हमेशा अव्वल रहीं। 10वीं में 92.20 प्रतिशत और 12वीं में 90.70 प्रतिशत हासिल हुए थे। भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में मोहित ने बीटेक की डिग्री हासिल की है। साल 2012 में ग्रेजुएशन कंप्लीट होने के बाद से ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी।

35

मोहिता को यूपीएससी में सफलता पांचवे प्रयास में मिली थी। जब वे तैयारी करती थी तब उनके पास ऐसा कोई नहीं था, जो उन्हें तैयारी को लेकर गाइड कर सके। चार बार की असफलताओं से उन्होंने खुद ही सीखने की कोशिश की और हर बार की गलतियों से सबक लेते हुए 5वां अटेम्प्ट दिया। नतीजा यह रहा कि उन्हें ऑल इंडिया 262वीं रैंक मिली। मोहिता इंटरनेट के जरिए अपनी पढ़ाई करती थीं। उन्होंने इंटरनेट से ही अपने नोट्स बनाए और यहीं से इंपॉर्टेंट टॉपिक्स की लिस्टिंग करती थी। रविवार को वे इंटरनेट पर चार से पांच घंटे का वक्त बिताती और जरूरी कंटेट निकाली थीं।

45

2019 में मोहिता शर्मा ने आईएफएस ऑफिसर रुशल गर्ग को अपना लाइफ पार्टनर बनाया। रुशल को यूपीएससी में 58वीं रैंक मिली थी। सोशल मीडिया पर पति-पत्नी काफी एक्टिव रहते हैं। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी इनके फैन हैं और मोहिता शर्मा को फॉलो करते हैं।

55

साल 2020 में मोहिता शर्मा 'कौन बनेगा करोड़पति'-12 (Kaun Banega Crorepati) की हॉटसीट तक पहुंची थी और एक करोड़ की राशि जीती थीं. इसके लिए उनके पति ने मोटिवेट किया था। उनके पति भी केबीसी में जाने के लिए ट्राई कर रहे थे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही थी, जिसके बाद उन्होंने पत्नी को वहां जाने के लिए मनाया।

इसे भी पढ़ें
10वीं-12वीं में फेल फिर ऐसे बनी IAS, अंजू शर्मा की कहानी UPSC के हर एस्पिरेंट्स को जाननी चाहिए

मिर्जापुर की DM दिव्या मित्तल से सीखें UPSC में सफलता के मंत्र, एग्जाम क्रैक करने के इंपॉर्टेंट 5 पॉइंट


 

Recommended Stories