राष्ट्रपति-राज्यपाल की गाड़ी में लगा होता है लाल रंग का नंबर प्लेट, जानें क्यों

करियर डेस्क : हर दिन सड़क पर दौड़ती कारें और गाड़ियों को क्या आपने कभी गौर से देखा है? इन गाड़ियों में नंबर प्लेट्स अलग-अलग कलर (Numbers Plate Colours) के होते हैं। किसी गाड़ी की नंबर प्लेट सफेद, किसी का काला तो किसी में पीला, नीला और हरा लगा होता है। लेकिन क्या आप इनके मतलब जानते हैं। कई बार तो कॉम्पटेटिव एग्जाम के इंटरव्यू (Interview) तक में इससे जुड़े सवाल पूछ लिए जाते हैं। हर रंग के नंबर प्लेट का मतलब अलग-अलग होता है और बड़े पदों पर बैठे शख्सियत की गाड़ियों की नंबर प्लेट अलग रंग का होता है। आइए जानते हैं नंबर प्लेट के रंगों के बारें में..

Asianet News Hindi | Published : Nov 8, 2022 11:38 AM IST
16
राष्ट्रपति-राज्यपाल की गाड़ी में लगा होता है लाल रंग का नंबर प्लेट, जानें क्यों

लाल नंबर प्लेट
देश के राष्ट्रपति और राज्यपाल की गाड़ियों पर लगा नंबर प्लेट लाल रंग की होती है। एक बात और इन गाड़ियों को चलाने के लिए किसी स्पेशन लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है। इनकी नंबर प्लेट पर गोल्डन कलर से नंबर लिखे होते हैं। इस पर नेशनल एंब्लेम भी बना रहता है।

26

नीले नंबर प्लेट
इस कलर के प्लेट वाली गाड़ियां अक्सर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिखाई देती हैं। नीले रंग के नंबर प्लेट विदेशी दूतावास या फिर यूएन मिशन के लिए यूज की जाती हैं। नीले नंबर प्लेट पर सफेद रंग से नंबर लिखे होते हैं।

36

काला नंबर प्लेट
लग्जरी होटलों में जिन कारों या गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है, उनके नंबर प्लेट काले रंग के होते हैं। ये गाड़ियां कमर्शियल वाहनों की कैटेगरी में रजिस्टर होती हैं। वो बात अलग है कि इन कारों को चलाने के लिए कमर्शियल व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस नहीं चाहिए होता है। इन नंबर प्लेट्स पर सफेद रंग से लिखा रहता है।
 

46

पीले नंबर प्लेट
पीले कलर प्लेट वाली गाड़ियों का इस्तेमाल कमर्शियल इस्तेमाल के लिए किया जाता है। ऐसी कारें जो टैक्सी के तौर पर चलती हैं, उन पर पीले कलर की नंबर प्लेट लगी होती है। ओला (Ola) या ऊबर (Uber) वाली कारों में पीले नंबर प्लेट लगी होती हैं। पीले कलर वाली प्लेट्स में ब्लैक कलर से नंबर लिखे होते हैं।

56

सफेद नंबर प्लेट
सफेद नंबर प्लेट की गाड़ियां कमर्शियल यूज में नहीं लाई जा सकती है। सफेद नंबर प्लेट वाली कार या गाड़ी पर्सनल होती है। इस प्लेट्स पर नंबर काले रंग में लिखा होता है। हमारे आपके घरों मे जो गाड़ियां होती हैं, उनमें यही नंबर प्लेट्स लगे होते है।

66

हरे नंबर प्लेट
इलेक्ट्रिक वाहनों पर हरे रंग की नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया जाता है। इन वाहनों से प्रदूषण नहीं होता है। यही कारण होता है कि ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने इनके नंबर प्लेट्स हरे रंग के होते हैं।

इसे भी पढ़ें
Knowledge News: क्या दिल्ली की जहरीली हवा से बचा सकता है एयर प्यूरीफायर, जानें कैसे करता है काम

जिन नोटबुक्स से आप करते हैं पढ़ाई, कहां से आता है उसका Paper, जानें कागज बनाने की पूरी प्रॉसेस


 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos