औरत का वो कौन सा रूप है जो सब देखते हैं पर पति नहीं देख सकता? IAS बना देते हैं ऐसे सवालों के सही जवाब

Published : Nov 05, 2020, 11:53 AM IST

करियर डेस्क: IAS Interview Questions In Hindi: देश के सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी (UPSC Exam) को लेकर हम लगातार आपको अपडेट दे रहे हैं। हर साल लाखों बच्चे सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Services Exam) पास करके आईएएस अधिकारी (IAS Officer) बनने का सपना देखते हैं। आईएएस-आईपीएस अफसर (IAS-IPS Officer) बनने के लिए आपको एग्जाम के साथ इंटरव्यू क्लियर करना भी जरूरी होता है। यूपीएससी पास करना किसी तपस्या से कम नहीं। ऐसे में इसके इंटरव्यू में भी अच्छे-अच्छे फेल हो जाते हैं। इंटरव्यू में रीजनिंग से लेकर कई बार पहेलियां भी पूछ ली जाती हैं। हालांकि अधिकतर सवाल, कैंडिडेट्स के विषय, क्षेत्र और करेंट अफेयर्स से जुड़े होते हैं। बहरहाल यहां हम आपको कुछ ट्रिकी सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं। ये सवाल हर सरकारी नौकरी (Sarkari Naukari) की परीक्षा में काम आएंगे।  

PREV
110
औरत का वो कौन सा रूप है जो सब देखते हैं पर पति नहीं देख सकता? IAS बना देते हैं ऐसे सवालों के सही जवाब

जवाब: डिनर, रात का खाना।

210

जवाब: Metal Pot

310

जवाब. भारत के नाम INDIA की फुल फॉर्म है- Indepenedt national Democratic Intelligence Area.

410

 जवाब: मई शहर का नाम है।

510

जवाब. कुछ नहीं होगा ,आप दोनों के नाम बदल लेंगे,दिन को रात,रात को दिन कहना शुरू कर देंगे।
 

610

जवाब. जीजा-साला

710

जवाब. जीभ

810

जवाब. ऑक्सीजन 

910

जवाब: 2 रु. में 80 चिड़िया, 3 रु. में 1 कबूतर और 95 रु. में 19 मुर्गे खरीदकर 2+3+95= 100 में सौ पक्षी आ जाएंगे।

1010

जवाब. विधवा का रूप

Recommended Stories