करियर डेस्क. IAS Interview Questions: सिविल सर्विसेज एग्जाम के साथ कैंडिडेट्स को यूपीएससी पर्सनैलिटी टेस्ट (UPSC Personality Test) यानी इंटरव्यू (IAS Interview) की भी तैयारी करनी होती है। इंटरव्यू में कैंडिडेट्स से ऐसे-ऐसे सवाल पूछे जाते हैं कि लोगों को कई बार माथापच्ची करनी पड़ जाती है। कई बार कुछ-कुछ सवाल ऐसे होते हैं जिनका जवाब हम बिना सोचे-समझे दे तो देते हैं, लेकिन उनका जवाब कुछ और ही होता है। वहीं कुछ ऐसे भी सवाल होते हैं, जिनका जवाब देने के लिए सारी पढ़ाई-लिखाई भी काम नहीं आती क्योंकि काम आता है तो सिर्फ़ और सिर्फ तेज़ दिमाग़। और जवाब देने की ऐसी क्षमता कम लोगों में ही पाई जाती है। आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ ट्रिकी सवाल लेकर आये हैं और हम ये अच्छे से जानते हैं कि आप तो बहुत बुद्धिमान हैं और आप इन सवालों के जवाब फटाक से दे देंगे। इन सवालों के जवाब एक रहस्यमयी पहेली बन जाते हैं, जो इंटरनेट पर वायरल होने लगते हैं।
जवाब. वो तीन लोग थे जिसमें दादा, पोता और बेटा शामिल थे। इसलिए तीनों ने 3 टिकिट पर फिल्म देख लीं।
311
जवाब: दांत
411
जवाब. मां-बेटा।
511
जवाब. बुआ
611
जवाब: मिट्टी की मुर्गी अंडा नहीं दे सकती है।
711
जवाब: सभी पक्षि्यों के सिर, पर और पैर होते हैं।
811
जवाब: मूत्राशय में, मनुष्य के यूरिन में करीब 10 प्रतिशत तेजाब पाया जाता है।
911
जवाब: पेट्रोल को हिंदी में शिलातौल या ध्रुव स्वर्ण कहते हैं।
1011
जवाब: भालू
1111
जवाब: जल में ऑक्सीजन होता है और ऑक्सीजन में नमी होती है इसी नमी की बजह से पानी गीला होता है (यह ऑक्सीजन का द्रव रूप है ) दरअसल पानी गीला है ही नहीं, पानी को लेकर हमें जो अनुभव होते हैं हम उसे गीलापन कह देते हैं