IAS इंटरव्यू के 10 सबसे खतरनाक सवाल; किस चीज के बिना आदमी की कोई पहचान नहीं?

Published : Oct 30, 2020, 01:44 PM IST

करियर डेस्क. UPSC IAS Interview questions: यूपीएससी (UPSC) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (CSE prelims Exam) का हाल में रिजल्ट घोषित हुआ है। इसे पास करने वाले कैंडिडेट्स अब मुख्य परीक्षा का सामना करेंगे। यूपीएससी मेन्स रिजल्ट के कैंडिडेट्स को इंटरव्यू क सामना करना होता है। इंटरव्यू के 275 मार्क्स उम्मीदवारों की सफलता असफलता में काफी अहम भूमिका निभाते हैं। UPSC Interview को लेकर हमेशा से उम्मीदवारों में हौव्वा रहा है। करीब 20 से 25 मिनट के इंटरव्यू में पूछे गए सवाल उम्मीदवारों की सालों की मेहनत का नतीजा निकाल देते हैं। इंटरव्यू में अधिकतर प्रश्न उम्मीदवारों के DAF (डिटेल्ट एप्लीकेशन फॉर्म) से पूछे जाते हैं। ये फॉर्म उम्मीदवारों से मेन्स एग्जाम के समय भरवाया जाता है। हालांकि IAS इंटरव्यू में कई बार खतरनाक सवाल पूछे जाते हैं जिनसे उम्मीदवार की सोच, चुनौती को हल करने का तरीका, विचारधारा, स्वभाव, एटीट्यूड जैसी चीजें चेक की जाती है। हम आपको ऐसे ही 10 खुराफाती सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं- 

PREV
112
IAS इंटरव्यू के 10 सबसे खतरनाक सवाल; किस चीज के बिना आदमी की कोई पहचान नहीं?

जवाब: सबसे पहले वहां जाकर जानने की कोशिश करूंगा वो महिला उसकी पत्नी भी है या नहीं? फिर झगड़ा बंद करवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

212

जवाब.  मां-बेटा

312

जवाब. दशमलव। 

412

जवाब: Octopus

512

जवाब:  ब्राजील की पहाड़ियों में स्थित नोएवा दो कॉर्डेरियो कस्बे में लड़कियां कुंवारी हैं वहां लड़कों की स्ख्या काफी कम है।

612

जवाब: अकबर के समय में जामा मस्जिद थी ही नहीं।

712

जवाब: कान

812

जवाब: नाम

912

जवाब:  4 जुलाई 

1012

जवाब: कॉकचोच

1112

जवाब: 22 बकरियां होंगी। 

1212

जवाब: सर ये अंतर स्टेटस दर्शाता है आपका स्टेट्स ऊंचा है और मेरा बहुत कम। आप नौकरी पेशा हैं इसलिए आप स्टाइल और शौक पूरा करने 2 लाख की घड़ी पहन सकते हैं। मैं अभी छात्र हूं इसलिए मैंने जरूरत के हिसाब से ढाई सौ की घड़ी पहन रखी है। 

Recommended Stories