करियर डेस्क. IAS Interview questions: आईएए (IAS) या आईपीएस (IPS) अफसर बनने के लिए सिर्फ यूपीएससी परीक्षा पास करना ही जरूरी नहीं होता है। लिखित परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट को इंटरव्यू के खतरनाक सवालों का सामना करना होता है। इंटरव्यू में बहुत से कैंडिडेट फेल हो जाते हैं। कई बार कैंडिडेट्स का दिमाग, कौशल और समझदारी परखने के लिए ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं। ये सवाल किसी भी कैंडिडेट का सिर घुमा देते हैं लेकिन इनके जवाब बेहद आसान निकलते हैं बस दिमाग लगाने की जरूरत होती है। आज हम आपको IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले टेड़े-मेड़े प्रश्नों और उनके जवाब ( Most Tricky IAS Questions And Answers) के बारे में बता रहे हैं।