करियर डेस्क. IAS Interview Questions In Hindi: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सर्विसेज एग्जाम (Civil Services Exam 2020) करवाता है। इस बार मुख्य परीक्षा जनवरी में होनी है और इसके लिए कैंडिडेट्स रिवीजन चालू रखें। आपको बता दें, UPSC एग्जाम को पास करने में बहुतों को कई साल की तैयारी भी लग जाती है। कोई प्री नहीं निकाल पाता तो कोई मेन्स में फेल हो जाता है। अगर दोनों एग्जाम भी पास कर लिए तो गाड़ी इंटरव्यू में जाकर अटक जाती है। UPSC परीक्षा के साथ ही इंटरव्यू को भी उतना ही सीरियस लेना चाहिए। इंटरव्यू में कैंडिडेट्स से काफी मुश्किल सवाल पूछे जाते हैं। ये सवाल दिमाग चकरा देने वाले होते हैं। ऐसे में इन सवालों को जवाब सोच कर घर बैठे तैयारी मॉक टेस्ट (Mock Test) और मॉक इंटरव्यू (Mock Interview) ये तैयारी कर सकते हैं-