अधिकारी ने पूछा तुमने 250 की घड़ी पहनी है मैंने 2 लाख की हमारे स्टेटस में अंतर बताओ? लड़के ने दिया कड़क जवाब

करियर डेस्क. IAS Interview Questions In Hindi: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सर्विसेज एग्जाम (Civil Services Exam 2020) करवाता है। इस बार मुख्य परीक्षा जनवरी में होनी है और इसके लिए कैंडिडेट्स रिवीजन चालू रखें। आपको बता दें, UPSC  एग्जाम को पास करने में बहुतों को कई साल की तैयारी भी लग जाती है। कोई प्री नहीं निकाल पाता तो कोई मेन्स में फेल हो जाता है। अगर दोनों एग्जाम भी पास कर लिए तो गाड़ी इंटरव्यू में जाकर अटक जाती है। UPSC परीक्षा के साथ ही  इंटरव्यू को भी उतना ही सीरियस लेना चाहिए। इंटरव्यू में कैंडिडेट्स से काफी मुश्किल सवाल पूछे जाते हैं। ये सवाल दिमाग चकरा देने वाले होते हैं। ऐसे में इन सवालों को जवाब सोच कर घर बैठे तैयारी मॉक टेस्ट (Mock Test) और मॉक इंटरव्यू (Mock Interview) ये तैयारी कर सकते हैं- 
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 30, 2020 5:26 AM IST / Updated: Nov 30 2020, 11:01 AM IST

115
अधिकारी ने पूछा तुमने 250 की घड़ी पहनी है मैंने 2 लाख की हमारे स्टेटस में अंतर बताओ? लड़के ने दिया कड़क जवाब

जवाब: कफन
 

215

जवाब: अपराधी को फांसी पर लटकने के बाद अपराधी को कम से कम एक और अधिकतम दो घंटे तक लटका कर रखा जाता है। 2 घंटे के बाद डॉक्टर वहां आते हैं और शव चेक करते हैं। मेडिकल टीम उन्हें मृत घोषित करते हैं। इसके बाद उनका पोस्टमॉर्टम किया जाता है।

315

जवाब: ये सवाल एक IAS कैंडिडेट से पूछा गया था उसने जवाब दिया, सर मैं जहां law and order की समस्या होगी वहां जाउंगा और रास्ते में फायर ब्रिगेड की गाड़ी को कॉल कर दूंगा 

415

जवाब. उसने बर्फ की सिल्ली पर चढ़कर फांसी लगाई होगी और जो गलने के बाद पानी के रूप में बह गई। 

515

जवाब. नए कानून के मुताबिक नाबालिग अपराधियों की उम्र 18 साल के घटाकर 16 कर दी गई है। धारा 82 के अनुसार 7 साल से कम और 83 के अनुसार 12 साल से कम आयु के बच्चे द्वारा किया गया कोई भी कृत्य अपराध नहीं है। अगर कोई नाबालिग अपराध करता है तो उसे कम से कम 3 साल और अधिकतम 7 साल कैद का प्रावधान है। 

615

जवाब. दूध और चीनी डालकर बनाई गई चाय तीन कप से ज्यादा नहीं पीनी चाहिए। चाय को कप में डालने के दो तीन मिनट बाद पीना ही ठीक रहता है। आधिक चाय का सेवन आपको अनिद्रा (नींद न आना) खराब पाचन और वजन बढ़ने तक जैसा भारी नुकसान पहुंचा सकता है। ज्यादा चाय पीना शरीर के बाकी अंगों के साथ आंखों और ब्रेन पर अधिक बुरा असर डालता है। 

715

जवाब: दो पैर, इंसान के पास दो पैर ही होते हैं।

815

जवाब: पैसे को आईने के सामने रख दो डबल नजर आएगा।

915

जवाब:  जलेबी के अंग्रेजी में कई नाम हैं जैसे- Funnel Cake, Rounded Sweet और syrup filled ring भी कहा जाता है।

1015

जवाब: व्हाट्सएप चैट में hmm शब्द आम बोली में बोले जाने वाले हम्म यानी हां से हैं। इसका मतलब सामने वाला आपकी बात से सहमत है। हम्म का मतलब अच्छा, ठीक है भी होता है वहीं लोग बात को खत्म करने के लिए भी हम्म लिखकर भेज देते हैं। 

1115

जवाब: टाइम क्या हुआ है? इस सवाल का जवाब हमेशा अलग ही होता है।

1215

जवाब: कैंडिडेट ने कहा, सबसे पहले मैं पता करूंगा कि उसने ऐसा क्यों किया क्या उसकी कोई रंजिश थी मुझसे या वो कोई अपराधी है जो हमला करने आया था या फरियादी जिसको मदद की जरूरत है सिस्टम का गुस्सा मुझपर निकाल रहा है। इसके बाद ही एक्शन लूंगा।

1315

जवाब: सर ये अंतर स्टेटस दर्शाता है आपका स्टेट्स ऊंचा है और मेरा बहुत कम। आप नौकरी पेशा हैं इसलिए आप स्टाइल और शौक पूरा करने 2 लाख की घड़ी पहन सकते हैं। मैं अभी छात्र हूं इसलिए मैंने जरूरत के हिसाब से ढाई सौ की घड़ी पहन रखी है। 

1415

जवाब: तीनों व्यक्ति एक एक केला खाएंगे क्योंकि एक टेबल और दो प्लेट में केले रखे हैं।

 

सवाल थोड़ा घुमावदार है लेकिन थोड़ा दिमाग लगाकर सवाल सुनेंगे तो समझ आएगा कि एक मेज पर दो प्लेट में केले रखे हैं। मतलब तीन लोगों के लिए तीन केले मौजूद हैं। 

1515

जवाब: सोशल मीडिया हमारी दिनचर्या में शामिल होकर नशे की तरह बढ़ता जा रहा है। फैन फॉलोइंग और ज्यादा से ज्यादा लाइक्स कमेंट्स के लिए युवा जान जोखिम में डाल तस्वीरें-वीडियो आदि लेने से भी परहेज नहीं कर रहे। ये खतरनाक स्थिति है हमें इसके लिए युवाओं को जागरूक करने की जरूरत है। इसके लिए अवेयरनेस कैंपेन और काउंसलिंग क्लासेज चलाई जानी चाहिए। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos