करियर डेस्क. IAS Success Story: लॉकडाउन के कारण इस बार यूपीएससी प्रीलिम्स (UPSC Prelims Exam 2020) की परीक्षा प्रभावित हुई। कोविड के कारण इस बार सिविल सेवा मुख्य परीक्षा जनवरी में होनी है। इसलिए हम आपको IAS-IPS जैसे बड़े पद पर बैठे ऑफिसर्स की सक्सेज स्टोरीज सुना रहे हैं। ये कहानियां आपके दिलों में मुश्किल हालात से लड़ लक्ष्य पाने का जज्बा भर देंगी। कैसे एक मिडिल क्लास फैमिली से आने वाला लड़का यूपीएससी टॉप करके अफसर बना। अपने मेहनती भतीजे को चाची ने पढ़ाया और उसने देश सेवा के लिए 22 लाख के आकर्षक पैकेज वाली नौकरी को भी ठुकरा दिया। आइए पढ़ते हैं ये प्रेरणा देने वाली गांव के लड़के के अफसर बनने की कहानी-