आदमी हो या औरत दोनों की इस चीज को दूसरे इस्तेमाल करते हैं बताओ क्या? IAS इंटरव्यू के अजीब सवाल सुन लगेगा झटका

करियर डेस्क. IAS Interview Questions In Hindi: दोस्तों आज हम आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) में पूछे जाने वाले  कुछ ऐसे प्रश्नों के जवाब लेकर आए हैं जो कि ट्रिकी होने के साथ-साथ मजेदार भी है। जिसे जानकर आप को मजा भी आएगा और जानकारी भी मिलेगी। ये ट्रिकी सवाल ज्यादातर इंटरव्यू में आपके दिमाग की जांच के लिए पूछे जाते हैं। देश में हर साल लाखों बच्चे यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा की तैयारी करते हैं। तो लिखित परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्‍यू की तैयारी करते रहें। यूपीएससी की परीक्षा के साथ इंटरव्यू भी काफी टफ होता है। इसमें उम्‍मीदवारों का आईक्‍यू चेक करने के लिए कई बार ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं। इसलिए हम आपको आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल (IAS Interview Questions In Hindi) बता रहे हैं। अपने जनरल नॉलेज को और शॉर्प करने के लिए आप भी इन सवालों के जवाबों को जरूर जान लें।


 

Kalpana Shital | Published : Aug 30, 2020 5:08 AM IST / Updated: Aug 30 2020, 12:09 PM IST
115
आदमी हो या औरत दोनों की इस चीज को दूसरे इस्तेमाल करते हैं बताओ क्या? IAS इंटरव्यू के अजीब सवाल सुन लगेगा झटका

जवाब: 525600 मिनट

 

215

जवाब: Curry Puff Rissole

315

जवाब: ये सवाल एक कैंडिडेट से पूछा गया उसने शांत रहकर जवाब दिया कि,  मुझे बहुत खुश होगी, क्योंकि मैं अपनी बहन के लिए आपसे बेहतर मैच नहीं ढूंढ सकता।

415

जवाब:  ऑक्सीजन

515

जवाब: सिर्फ दो ही काला और सफेद। 

615

जवाब: कीवी पक्षी

715

जवाब: बर्फ में घर्षण कम होता है सड़क पर ज्यादा।

815

जवाब: शुतुररमुर्ग

915

जवाब: सोडियम

1015

जवाब: व्हाट्सएप चैट में hmm शब्द आम बोली में बोले जाने वाले हम्म यानी हां से हैं। इसका मतलब सामने वाला आपकी बात से सहमत है। हम्म का मतलब अच्छा, ठीक है भी होता है वहीं लोग बात को खत्म करने के लिए भी हम्म लिखकर भेज देते हैं। 

1115

जवाब:  पतंग हवा में तब उठती है जब हवा का प्रवाह पतंग के ऊपर और नीचे से होता है। जिससे पतंग के ऊपर कम दवाब और नीचे अधिक दवाब होता है। हवा का प्रवाह खत्म होते और पतंग उड़ाने वाले व्यक्ति का कंट्रोल छूटते ही पतंग जमीन पर आकर गिर जाती है।

1215

जवाब. बिल्ली।

1315

जवाब. बहन। 

1415

जवाब. नाम

1515

जवाब: क्या आप सोये हुए हैं?

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos