वो क्या है जो आग में नहीं जलता पानी में नहीं डूबता? IAS इंटरव्यू के ये सवाल शर्त लगाकर भी नहीं कर पाएंगे हल

Published : Aug 29, 2020, 11:23 AM ISTUpdated : Aug 29, 2020, 11:31 AM IST

करियर डेस्क.  IAS Interview Questions hindi, UPSC Questions: दोस्तों देश की सबसे प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) का अंतिम चरण कैंडिडेट का पर्सनैलिटी टेस्ट होता है। इसे आईएएस इंटरव्यू भी कहते हैं। इंटरव्यू में उम्मीदवारों को IAS सहित अन्य सेवाओं में विभिन्न पदों के लिए चुना जाता है। UPSC पास करने के बाद कैंडिडेट्स की सोच, नजरिया और योग्यता जांचने के लिए इंटरव्यू लिया जाता है। ये काफी टफ होता है क्योंकि यहां किताबी सवाल नहीं बल्कि आपकी तर्कशक्ति और समझदारी परखी जाती है। ऐसे में यहां दिमागी सवाल पूछे जाते हैं जो अटपटे, अजीब-गरीब होते हैं। ये पहेली भी हो सकती हैं। कई बार कैंडिडेट्स से घुमा-फिराकर आसान चीजें पूछी जाती हैं और सही तर्कशक्ति वालों लोग उन सवालों के जवाब दे देते हैं औल फेल होने वाले फिर से UPSC में अटक जाते हैं। IAS Interview के लिए भी उम्मीदवार को कड़ी मेहनत करनी चाहिए। इसलिए हम आपको कुछ रोचक आईएएस साक्षात्कार सवाल (IAS Interview Tricky Questions) बता रहे हैं। इन सवालों को आप गली-नुक्कड़ में शर्त लगाकर आपस में हल कर सकते हैं- 

PREV
114
वो क्या है जो आग में नहीं जलता पानी में नहीं डूबता? IAS इंटरव्यू के ये सवाल शर्त लगाकर भी नहीं कर पाएंगे हल

जवाब: सबसे पहले वहां जाकर जानने की कोशिश करूंगा वो महिला उसकी पत्नी भी है या नहीं? फिर झगड़ा बंद करवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

214

जवाब. जीजा-साला। 

314

जवाब. सवाल सुनकर लोग झट से बाथरूम कह देते हैं लेकिन इसका सही जवाब है-  मशरूम। 

414

जवाब. बर्फ

514

जवाब.  चाचा

614

जवाब. मामा। 

714

जवाब. बुआ।

814

जवाब. 9 ही बचे क्योंकि सभी कुएं में मौजूद हैं।

914

जवाब. नहीं

1014

जवाब.सर्च का मतलब है कि आप उन सवालों के जवाब तलाश रहे हैं जो पहले से मौजूद हैं। वहीं रिसर्च का मतलब है किसी नए विषय पर खोज करना या निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए नई-नई सामग्री जमा करना। 

1114

जवाब. पृथ्वी के झुकाव के कारण आर्कटिक सर्कल के स्थानों में ऐसा संभव है। जैसे आलास्का, उत्तरी नार्वे और आइसलैंड में यहां दिन रात एक-साथ दिखाए देते हैं इसका वीडियो यूट्यूब पर मौजूद है। 

1214

जवाब: अंधेरा

1314

जवाब: व, शब्द वर्ष में एक बूार औऱ रविवार में दो बार आता है।

1414

जवाब. गर्म हो जाएगा। 

Recommended Stories