एक आदमी ने एक ही दिन दो शादियां की और कोई बवाल नहीं हुआ आखिर कैसे? IAS इंटरव्यू के उलझा देने वाले अटपटे सवाल

करियर डेस्क. IAS Interview questions in hindi, UPSC personality test questions: दोस्तों यूपीएससी एग्जाम पास करने के बाद कैंडिडेट्स को पर्सनल डिटेल्स से जुड़ी जानकारी का एक फॉर्म भरना होता है। इसे DAF Detailed Applications Form कहते हैं। इंटरव्यू सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) का अंतिम चरण है। IAS इंटरव्यू में बहुत से कैंडिडेट्स फेल हो जाते हैं और आई नौकरी हाथ से फिसल जाती हैं। इसकी वजह है इंटरव्यू में पूछे गए खतरनाक सवालों के जवाब न दे पाना। इंटरव्यू में ऐसे ट्रिकी सवाल पूंछे जाते हैं कि कैंडिडेट्स का दिमाग घूम जाता है । दरअसल वो सवाल काफी आसान होते हैं लेकिन तत्काल उसे समझने में कैंडीडेट के पसीने छूट जाते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ खतरनाक सवाल बता रहे हैं जिन्हें हल करने में आपको बहुत मजा आएगा- 

Asianet News Hindi | Published : Aug 28, 2020 6:15 AM IST / Updated: Aug 28 2020, 02:14 PM IST
115
एक आदमी ने एक ही दिन दो शादियां की और कोई बवाल नहीं हुआ आखिर कैसे? IAS इंटरव्यू के उलझा देने वाले अटपटे सवाल

जवाब. नारियल

215

जवाब: इस सवाल का जवाब देने में अच्छे मात खा जाते हैं। इसका सही जवाब है, खामोशी। 

315

जवाब:  गिरगिट की यह खूबी है कि अपने शत्रु को भांपते ही वह अपना रंग बदल लेता है, जिससे वे अपने दुश्मन की आंखों में धूल झोंकने में कामयाब हो। जिनेवा यूनिवर्सिटी के जीव वैज्ञानिकों के मुताबिक, गिरगिट के रंग बदलने के पिछे इसके पीछे शारीरिक प्रक्रिया है। गिरगिट माहौल के हिसाब से रंग बदल लेता है। क्योंकि उसकी त्वचा में फोटोनिक क्रिस्टल नामक एक परत होती है। यही परत प्रकाश के परावर्तन को प्रभावित करती है और गिरगिट का बदला हुआ रंग दिखाई पड़ता है

415

जवाब: मूत्राशय में, मनुष्य के यूरिन में करीब 10 प्रतिशत तेजाब पाया जाता है। 

515

जवाबः ये सवाल एक महिला कैंडिडेट से पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया- पहले उन्हें (पति को)  समझाउंगी कि ये ठीक नहीं है। फिर भी अगर वो नहीं माने तो मैं राइट टू रिजेक्ट अधिकार से उन्हें न बोल दूंगी। 

615

जवाब: उंगली चटकने की आवाज हड्डियों की जोड़ों में जो तरल पदार्थ होता है उसमें बुलबुले फूटने की वजह से आती हैं। जब एक बार जोड़ों में बने बुलबुले फूट जाते हैं तो उसके बाद दोबारा बुलबुले बनने में 15 से 20 मिनट लगते हैं।

715

जवाब: घोंघा। 

815

जवाब:  क्योंकि प्रकाश की गति आवाज़ की गति से ज्यादा तेज होती है।  

915

जवाब  21 ग्राम

1015

जवाब: मक्खी के मुंह में कोई दांत नहीं होता वो पतली सी तिनके जैसी जीभ से खाने को चूस लेती है। 

1115

जवाब: 88

1215

जवाब:  हवाई जहाज की सीट बेल्ट रनवे और लैंडिंग के लिए बनाई जाती हैं, वहीं कार की सीट बेल्ट दुर्घटना से बचाने के लिए आपको स्थिर बनाए रखने के लिए बनाई जाती है। 

1315

जवाब: रमेश पंडित का नाम है।

1415

जवाब: Electric Eel एक मछली है जो लगभग 1.56 से 2 मीटर लम्बी होती है और 600 से 700 वोल्ट का करंट मार सकती है।  

1515

जवाब. कार्बन डाई ऑक्साइड के कारण। मानव जब सांस लेता है तो ऑक्सीजन गैसे लेता है और कार्बन डाई ऑक्साइड छोड़ता है, मक्खियां इस गैस से आकर्षित होती हैं इसलिए वो मनुष्य को शरीर पर भिनभिनाती हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos