Published : Sep 03, 2020, 12:41 PM ISTUpdated : Sep 04, 2020, 10:56 AM IST
करियर डेस्क. IAS Interview questions in hindi: दोस्तों, अगले महीने 4 अक्टूबर को यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा (UPSC Prelims Exam 2020) है। लाखों कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। इस परीक्षा के सभी चरण काफी मुश्किल होते हैं। लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू में भी अच्छे-अच्छे धुरंधर लटक जाते हैं। इंटरव्यू के सवाल काफी मुश्किल और दिमाग उलझा देने वाले होते हैं। इसलिए हम आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) में पूछे जाने वाले कुछ ऐसे प्रश्नों के जवाब लेकर आए हैं जो कि ट्रिकी होने के साथ-साथ मजेदार भी है। इन्हें जानकर आप को मजा भी आएगा और जानकारी भी मिलेगी। ये ट्रिकी सवाल ज्यादातर इंटरव्यू में आपके दिमाग की जांच के लिए पूछे जाते हैं। यूपीएससी इंटरव्यू में उम्मीदवारों का आईक्यू चेक करने के लिए कई बार ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं। इसलिए अपने जनरल नॉलेज को और शॉर्प करने के लिए आप भी इन सवालों के जवाबों को जरूर जान लें-
जवाब: बिच्छू, क्योंकि मादा बिच्छू बच्चे पैदा करने के तुरंत बाद ही मर जाती है ऐसा इसलिए क्योंकि पैदा होते ही बच्चे उसी को खा जाते हैं। मादा बिच्छू बच्चों को खाने के लिए खुद को परोस देती है, सभी बिच्छू मां की पीठ पर बैठ उसे धीरे-धीरे खा जाते हैं।
810
जवाब: घड़ी, बिन पैरों चलती है और सबके घरों में पाई जाती है।