मिथक – यूपीएससी पास करने के लिए हर विषय में अच्छा होना जरूरी है –
सच - ऐसा नहीं है, आपको हर विषय में नहीं केवल अपने ऑप्शनल विषय में अच्छा होना जरूरी होता है। इसके अलावा बाकी विषयों में अगर आप एवरेज भी हैं तो काम चल जाएगा। जो विषय आपकी रैंक बनाते हैं वें हैं, ऑप्शनल, एथिक्स, ऐस्से और साक्षात्कार। इनके लिए जो अतिरिक्त प्रयास कर सकते हैं, वे जरूर करिए पर ऑलराउंडर बनने की कतई जरूरत नहीं।
(Demo Pic)