करियर डेस्क. UPSC Tips In hindi of IAS Topper Yogesh Patil: दोस्तों यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2020 (UPSC Prelims 2020) 4 अक्टूबर को होनी है। इस परीक्षा के लिए आपको पास सिर्फ 1 महीने का कम वक्त बचा है। आखिरी समय में रिवीजन चालू रखें और मन से कुछ डर और भ्रम को पूरी तरह निकाल दें। आप जानते ही होंगे UPSC सिविल सर्विस ( Civil Services Exam) को लेकर लोगों के बीच कई तरह के भ्रम रहते हैं। इस परीक्षा को लेकर कहा जाता है कि, हिंदी और क्षेत्रीय भाषा वाले लोगों के लिए UPSC अग्नि परीक्षा है। अफसर बनने के लिए किताबी कीड़ा बनना पड़ता है। अंग्रेजी नहीं आती मतलब अफसर नहीं बन पाओगे। ऐसे सैकड़ों मिथक लोगों के बीच लोकप्रिय रहते हैं जो पिछड़े इलाकों के बच्चों और कैंडिडेट्स को डराते हैं। पर ये सभी हवा-हवाई बातें हैं। एक IAS अफसर ने यूपीएससी के सारे मिथक (UPSC Myths) तोड़ दिए। साल 2019 के टॉपर, पुणे के योगेश अशोकराव पाटिल ने सिविल सेवा परीक्षा को पास करने के लिए खरतनाक टिप्स और सुझाव दिए हैं। ये कमाल के आइडिया और विचार हर किसी यूपीएससी इच्छुक (UPSC Aspirants) के काम आएंगे-