करियर डेस्क. Pranab Mukherjee biography: 'भारत रत्न' पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 31 अगस्त 2020 की शाम निधन हो गया है। 84 साल की उम्र में प्रणब मुखर्जी ने अंतिम सांस ली। वो पिछले कई दिनों से बीमार थे और दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती थे। बीते दिनों प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उनकी सर्जरी भी हुई थी। प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर प्रणब मुखर्जी के निधन की जानकारी दी। भारत के तेरहवें राष्ट्रपति रह चुके हैं। 26 जनवरी 2019 को प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है! वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे हैं। देश के पूर्व राष्ट्रपति बेहद प्रभावी राजनीतिज्ञ रहे हैं उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज थे।
आइए जानते हैं उनके प्रारम्भिक जीवन, एजुकेशन, सम्मान, बुक्स, महत्वपूर्ण फैसले, निजी जीवन से जुड़ी सभी जरूरी बातें-