ऐसा कौन सा सवाल है जिसका जवाब कभी हां नहीं हो सकता? IAS इंटरव्यू के ऐसे टेड़े-मेड़े सवालों पर अटके लोग

करियर डेस्क.  UPSC Civil Services prelims Examination 2020: यूपीएससी सिविल सेवा प्ररांभिक परीक्षा 2020 डेट आ गई है। यूपीएससी प्री एग्जाम 4 अक्टूबर को होने हैं। यूपीएससी प्री और मेन्स के बाद कैंडिडेट को DAF (Detail Application Form) भरना होता है। इसके आधार पर इंटरव्यू में सवाल पूछे जाते हैं। वहीं IAS इंटरव्यू के ट्रिकी सवाल भी बहुत चर्चा में रहते हैं। ये सवाल किसी भी आम शख्स के दिमाग को हिलाकर रख देते हैं। अफसर के पद पर खुद को रखकर आपको इन सवालों के जवाब सोचने पड़ते हैं। आज हम आपको यूपीएससी कैंडिडेट से पूछे गए कुछ पेंचीदा सवालों के बारे में बता रहे हैं- 

Asianet News Hindi | Published : Sep 1, 2020 6:09 AM IST / Updated: Sep 01 2020, 02:24 PM IST
115
ऐसा कौन सा सवाल है जिसका जवाब कभी हां नहीं हो सकता? IAS इंटरव्यू के ऐसे टेड़े-मेड़े सवालों पर अटके लोग

जवाब: हलवाई को इंग्लिश में Confectioner कहते हैं।

215

जवाब:  परछाई

315

जवाब: सर, मेरे शहर में बाहुबलियों को लोग डर की वजह से पूजते हैं इन लोगों का डर लोगों के मन से निकलना होगा। इन लोगों का विरोध कर उनका वर्चस्व खत्म करना होगा। उसी एरिया की पुलिस जब पब्लिक के बीच इन गुंडों की पिटाई करेगी तो पब्लिक के मन से इनका डर कम हो जाएगा। ऐसे मैं सुरक्षा व्यवस्था और सुसाशन को बनाए रखने की कोशिश करूंगा। 

415

जवाब: आइब्रो

515

जवाब: सबसे पहले मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि उस हमले में आस-पास मौजूद आम जनता को कोई नुकसान न हो। उसके बाद कंट्रोल रूम में फोन करके एक्स्ट्रा फोर्स बुलवा लूंगा और कोशिश करूंगा कि वो आतंकवादी जिंदा पकड़े जाएं ताकि उन्हें भेजने वाले का नाम मकसद पता चल सके और उन्हें भारतीय संविधान के तहत सजा मिल सके। 
 

615

जवाब: ये सवाल एक आईएएस कैंडिडेट से पूछा गया था उसने बहुत ही समझदारी से इसका जवाब दिया। उसने कहा- डैम बनाने की प्रक्रिया शुरू करने से पहले वहां के आदिवासी और स्थानीय लोगों से मिलकर बात की जानी चाहिए। ताकि उन्हें बताया जा सके कि डैम बनने उनके लिए कितना लाभदायक होगा इससे इतने लोगों को पानी मिलेगा रोजगार मिलेगा। 

715

जवाब- इस सवाल का जवाब लोग Tea यानि चाय के रूप में दे सकते हैं लेकिन सही जवाब है- T क्योंकि इंटरव्यूअर ने पूछा था ‘U'(alphabet) के पहले क्या आता है ? तो ‘U’ के पहले ‘T'(alphabet) आता है। इसीलिए कैंडिडेट को T सही जवाब देना चाहिए। 

815

जवाब: क्या आप सोये हुए हैं?

915

जवाब: बर्थ डे केक। 

1015

जवाब. जापान।

1115

जवाब:  आर्टिकल 361 के तहत राज्यप्रमुख, गवर्नर और राष्ट्रपति को छूट मिली हुई है। इस वजह से पद पर बैठा व्यक्ति जिम्मेदार नहीं होगा। टॉर्ट के तहत उनपर केस हो सकता है, लेकिन वह भी राज्य सरकार पर दर्ज होगा, पदस्थ व्यक्ति पर नहीं।

1215

जवाब: पृथ्वी एक निर्धारित गति से अपनी धुरी पर घूम रही है और हम भी उसके साथ उसी गति से घूम रहें हैं,इसीलिए हमें हमारा घूमना महसूस नहीं होता है । अगर पृथ्वी घूमना बंद कर दे तो निश्चित ही हम उसकी गति महसूस कर पायेंगे। पृथ्वी अपनी धुरी पर फाइटर प्लेन की लगभग दुगुनी होती है (1600kph) यह बहुत तेज गति से दौड़ रही होती है। अत: पृथ्वी के एक गति से अपने अक्ष पर घूर्णन के कारण ही हम उस घूमने को महसूस नहीं कर पाते क्योंकि हम भी उसी गति से पृथ्वी के साथ घूम रहें है।

1315

जवाब: कैंडिडेट ने जवाब दिया किसी भी जीवित महिला को कहीं नहीं दफनाया जा सकता।

 

दरअसल ये एक ट्रिकी सवाल है जो दिमाग घुमा देने वाला है। कैंडिडेट ने समझा कि इसमें किसी भी मृत को दफनाने की बात नहीं कही जा रही है। लोग इस सवाल को सुन नियम कानून के बारे में सोचने लग जाते हैं। कॉमन सेंस चेक करने के लिए ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिसके लिए आपको तैयार रहना होगा।

1415

जवाब: Brother In low, ये पत्नी की बहन का पति या आपके साली का पति होता है जो साढ़ूभाई कहलाता है।

1515

जवाब. पुत्री

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos