जवाब. क्रिकेट खिलाड़ी धुप में मैच खेलते हैं कुछ देश में सूरज की किरणें डायरेक्ट पड़ती हैं। खिलाड़ी जो सफेद क्रीम चेहरे पर लगाते हैं वो जिंक ऑक्साइड होती है जो एक तरह की फिजिकल सनस्क्रीन है। ये क्रीम रिफ्लेक्टर का काम करती है और त्वचा को सूरज की किरणों के असर और नुकसान से बचाती है।