Published : Jul 24, 2020, 01:08 PM ISTUpdated : Jul 24, 2020, 04:54 PM IST
करियर डेस्क.. IAS Interview Question In Hindi: आईएए (IAS) या आईपीएस (IPS) बनने के लिए सिर्फ यूपीएससी परीक्षा पास करना ही जरूरी नहीं होता है। प्री, मेन्स परीक्षा पास करने के बाद सबसे बड़ी लड़ाई एक कैंडिडेट को इंटरव्यू में ही लड़नी होती है। इंटरव्यू में बहुत से कैंडिडेट फेल हो जाते हैं। प्रशासनिक परीक्षा इस बात की वजह से और भी मुश्किल लगती है। कई बार आपकी मनोस्थिति और समझदारी परखने के लिए ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं। ये सवाल किसी भी कैंडिडेट का सिर घुमा देते हैं लेकिन इनके जवाब बेहद आसान निकलते हैं बस दिमाग लगाने की जरूरत होती है। आज हम आपको IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले टेड़े-मेड़े सवाल (Most Tricky IAS Interview Questions) बता रहे हैं।
जवाब. ओडिशा सरकार ने जिला संबलपुर के बिलुंग गांव का नाम बदलकर ‘रंगबती बिलुंग’ रख दिया है। दरअसल लोकप्रिय गीत रंगबती के गीतकार मित्रभानु गौंतिया का जन्म इसी गांव में हुआ था।
710
जवाब. प्रवासी रोज़गार ऐप।
810
जवाब. चीन ने हाल ही में कहा कि अमेरिका ने उसे ह्यूस्टन स्थित अपना वाणिज्य दूतावास बंद करने का आदेश दिया है। चीन ने इसे अपमानजनक और अनुचित कदम बताया है जिससे दोनो देशों के रिश्तों को नुकसान पहुंचेगा।