करियर डेस्क. IAS Interview Questions/ UPSC Questions in hindi: दोस्तों, यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के बाद अब कैंडिडेट्स को मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुट जाना है। जनवरी में UPSC mains exam 2020 होना है। इसके बाद कैंडिडेट्स को सफलता के शिखर तक पहुंचने यूपीएससी इंटरव्यू का सामना करना होगा। इस एग्जाम के साथ इंटरव्यू भी काफी मुश्किल होता है। IAS इंटरव्यू सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) का अंतिम चरण है। IAS की परीक्षा में कैंडीडेट इंटरव्यू में जाता है तो उससे ऐसे ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं कि उसका दिमाग घूम जाए। दरअसल वो सवाल काफी आसान होते हैं लेकिन तत्काल उसे समझने में कैंडीडेट के पसीने छूट जाते हैं। देश-दुनिया की जानकारी के अलावा कई बार पहेली पूछ ली जाती हैं। कुछ अपपटे सवला और सिचुएशन में फंसाकर भी अधितकारी कैंडिडेट का दिमाग कौशल चेक करते हैं। ऐसे ही हम आपको कुछ खतरनाक सवाल बता रहे हैं साथ ही उनके जवाब भी दिए गए हैं। ये सवाल आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे-