भोपाल. कोरोना संक्रमण के कारण इस साल मध्यप्रदेश में 10वीं क्लास की परीक्षाएं नहीं होगी। शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि छात्रों को अगले क्लास के लिए प्रमोट किया जाएगा। 10वीं का रिजल्ट हाफ ईयरली, प्री बोर्ड एग्जाम, यूनिट टेस्ट और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर तैयार किया जाएगा। इसके साथ स्कूलों को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन MPBSE की वेबसाइट mpbse.nic.in पर उपलब्ध है। जानें क्यों 2 फीसदी से ज्यादा रिजल्ट नहीं बढ़ा सकेंगे स्कूल।