NRTS Scheme 2021: 10वीं के बाद आगे पढ़ने सरकार दे रही है टैलेंट स्कॉलरशिप, आज है आवेदन की आखिरी तारीख

करियर डेस्क. National Rural Talent Scholarship Scheme 2021: ओडिशा में दलित और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए हर साल राज्य सरकार स्कॉलरशिप देती है। इसे नेशनल रूरल टैलेंट स्कॉलरशिप (NRTS) के नाम से जाना जाता है। आज यानि 15 फरवरी तक छात्रों के पास इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका है। NRTS के लिए जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक इस अप्लाई नहीं किया है वे आज ही ओडिशा सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर तुरंत ऑनलाइन अप्लाई करें। आइए जानते हैं क्या है नेशनल रूरल टैलेंट स्कॉलरशिप ? और कैसे करें इसके लिए अप्लाई? 

Asianet News Hindi | Published : Feb 15, 2021 6:50 AM IST / Updated: Feb 15 2021, 12:31 PM IST

17
NRTS Scheme 2021: 10वीं के बाद आगे पढ़ने सरकार दे रही है टैलेंट स्कॉलरशिप, आज है आवेदन की आखिरी तारीख

आपको बता दें कि नेशनल रूरल टैलेंट स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 नवंबर 2020 से शुरू हो गई है। पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 जनवरी 2021 तक तय थी जिसे बाद में बढ़ाकर 15 फरवरी 2021 तक कर दिया गया था। आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को आगे पढ़ने और बढ़ने के लिए इस स्कॉलरशिप को पाने का सुनहरा मौका है। 

27

क्या है नेशनल रूरल टैलेंट स्कॉलरशिप?

 

ओडिशा सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2019-20 और 2020-21 से राज्य के अन्दर या बाहर पढने वाले स्टूडेंट्स को पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप (Post Matric Scholarship) देने का फैसला किया है। इस स्कॉलरशिप (Scholarship Scheme) के तहत वे सभी एससी, एसटी, ओबीसी, SEBC, EWS वर्ग के भारतीय स्टूडेंट्स जो ओडिशा के निवासी है उनको मौका दिया जाएगा। इसके तहत ओडिशा में रहने वाले एससी, एसटी, ओबीसी, SEBC, EWS  वर्ग के स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप मिलेगी।

37

कौन कर सकता है टैलेंट स्कॉलरशिप के लिए आवेदन?

 

नेशनल रूरल टैलेंट स्कॉलरशिप (Scholarship Scheme) के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स के पास अपने माता-पिता के या अपने अभिभावक का आय प्रमाण पत्र होना जरूरी है.आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स के माता-पिता या अभिभावक का वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उड़ीसा में रहने वाले दलित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को यह स्कॉलरशिप दिया जाता है।

(http://www.bseodisha.nic.in/ पर जाकर आप पूरे मानदंड पढ़ सकते हैं।) 

47

कैसे करें आवेदन (HowApply for NTRS Scholarship) 

 

स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ओडिशा सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। 

57

आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-

 

स्टेप 1.  सबसे पहले ओडिशा राज्य स्कॉलरशिप पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट bseodisha.nic.in/ पर विजिट करें।
स्टेप 2. यहां ऑनलाइन स्कॉलरशिप प्रक्रिया के तहत एप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3.  अब एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें।
स्टेप 4. यहां रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे।
स्टेप 5. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगे गए सभी डिटेल्स भरकर सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 6. फाइल सबमिशन के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट आउट ले लें।

67

इन डॉक्यूमेंटस की होगी जरूरत (Needed Documents) 

 

नेशनल रूरल टैलेंट स्कॉलरशिप के अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को मुख्य रूप से नीचे दिए गए डॉक्यूमेंटस की जरूरत होगी। ऑनलाइन आवेदन के साथ नीचे दिए गए डॉक्यूमेंटस की फोटोकॉपी भी अटैच करनी होगी।

 

 

77


1. कैंडिडेट्स के माता-पिता या अभिभावक का आय प्रमाण पत्र
2. स्टूडेंट्स का जाति प्रमाण पत्र
3. स्टूडेंट्स का निवास प्रमाण पत्र
4. बैंक अकाउंट नंबर
5. बैंक का IFSC कोड
6. बैंक का नाम एवं ब्रांच का नाम
7. पासपोर्ट साइज फोटो
8 आधार कार्ड
9. स्टूडेंट्स का विशेष श्रेणी का प्रमाण-पत्र

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos