जिंदगी में कब और कैसे टर्निंग पॉइंट आ जाए, कोई नहीं जानता। 43 वर्षीय दिव्या राजपूत आज ऑर्गेनिक प्रॉडक्ट्स का स्टार्टअप चला रही हैं। लेकिन इसके पीछे उनकी दोस्त की कैंसर से मौत की कहानी छुपी है। दिल्ली की रहने वालीं दिव्या पहले 20 साल एजुकेशन फील्ड में काम करती रहीं। मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स में भी काम किया। लेकिन आज वे अपने चार दोस्तों के साथ ऑनलाइन प्रोडक्ट्स बेचती हैं। यही नहीं, उनके स्टार्टअप से 25 अन्य महिलाएं भी जुड़ी हैं। दिव्या और उनकी टीम ने 3 महीने पहले ही अपना स्टार्टअप शुरू किया है। आज हर महीने 200 से ज्यादा ऑर्डर मिल रहे हैं। यानी हर महीने एक लाख रुपए तक का बिजनेस होने लगा है। उनके प्रोडक्ट्स रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करते हैं।