दिव्या ने असम, हिमाचल, मेघालय आदि कई राज्यों के स्थानीय कारीगरों और किसानों से टाईअप किया है। दिव्या अपने ऑर्डर की डिमांड उन्हें भेजती हैं। वे प्रोडक्ट्स तैयार करते हैं। जिस राज्य से जो प्रोडक्ट्स अच्छा मिलता है, वे उसे वहीं से मंगाती हैं। जैसे हल्दी पाउडर मेघालय से आता है। दिव्या करीब 100 तरह के प्रोडक्ट्स बनाती हैं। इनमें जूट और कैनवास बैग, हर्बल इम्यूनिटी बूस्टर, हैंडमेट क्राफ्ट, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, एग्री वेस्ट मग आदि।