क्या रिटन क्लीयर करने के बाद भी अटक जाता है इंटरव्यू? इस तरह अपनी पर्सनालिटी में सुधार कर पाएं कॉन्फिडेंस

करियर डेस्क: अक्सर कॉम्पिटिटिव एग्जाम (Competitive Exams) देने वाले लोगों को हमने कहते हुए सुना है कि, 'हम रिटन एग्जाम तो निकाल लेते हैं लेकिन इंटरव्यू फेस नहीं कर पाते।' ऐसा इसलिए क्योंकि उनके कॉन्फिडेंस में कहीं ना कहीं कमी होती है। अपनी इसी आदत के चलते वह इंटरव्यू को क्लियर नहीं कर पाते हैं और नौकरी से वंचित रह जाते हैं। हर इंसान की पर्सनालिटी अलग होती है। यह उसका व्यक्तित्व होता है कि वह किसी दूसरे इंसान से किस तरीके से मिलता है और कैसे अपने आप को प्रेजेंट करता है। आजकल पर्सनालिटी डेवलपमेंट की कई सारी क्लासेज भी लगाई जाती है और मोटी मोटी फीस वसूल की जाती है। हालांकि, अपने आप में कुछ बदलाव करके आप अपनी पर्सनालिटी डेवलेप (Personality Development) कर सकते हैं, फिर चाहे आप किसी जॉब के लिए अप्लाई करने जा रहे हो या कोई बिजनेस स्टार्ट करने वाले हो या फिर आप स्टूडेंट हो, आपका व्यक्तित्व आपको एक अलग ही पहचान देगा...

Asianet News Hindi | Published : Nov 11, 2021 5:35 AM IST / Updated: Nov 11 2021, 11:13 AM IST
17
क्या रिटन क्लीयर करने के बाद भी अटक जाता है इंटरव्यू? इस तरह अपनी पर्सनालिटी में सुधार कर पाएं कॉन्फिडेंस

मोटे-मोटे शब्दों में समझें तो पर्सनालिटी डेवलपमेंट का मतलब होता है कि अपने व्यक्तित्व को उभारना। जिसमें आपको अपने पर्सनल बिहेवियर, एटीट्यूड, लोगों से बात करने का तरीका और अपने आप को प्रेजेंट करने के तरीके समेत कई ऐसी चीजों में बदलाव करना पड़ता है। इससे आपका कॉन्फिडेंस एक अलग लेवल पर पहुंच जाता है और फिर आप कोई भी इंटरव्यू या लोगों से मिलने से कतराते नहीं हैं।

27

अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आएं और दुनिया को एक्सप्लोर करें। कम्फर्ट जोन में रहने से व्यक्ति नई चीजों को आजमाने और खुद की क्वालिटी जानने के मौके से चूक जाता है। 

37

टाइम मैनेंजमेंट की योजना बनाएं और इसे दिन-ब-दिन मजबूत करें। अपने दिनों की सही शुरुआत करें। हर सुबह कुछ मोटिवेशनल पढ़ें। उस दिन आप क्या करने जा रहे हैं, इसकी गणना करें। अपने बड़े लक्ष्य को ध्यान में रखें और उसके अनुसार अपना डे प्लान करें।

47

अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में बेहद जरूरी है अगर आप फिट रहेंगे तो आपकी पॉजिटिविटी आपको मोटिवेट करेगी, जो आपकी पर्सनालिटी के लिए काफी अच्छा है।

57

आशावादी होने से आपको अवसरों की पहचान करने और उनके प्रति काम करने में मदद मिलेगी। आशावादी लोग असफलताओं को सफलताओं के रूप में देखना जानते हैं। जब चुनौतियां और असफलताएं आती हैं, तब भी आशावादी लोग समाधान खोजने पर काम करते हैं।
 

67

आप किसी को अपना आइडियल मान सकते है, लेकिन उन्हें कॉपी करने की कोशिश ना करें, बल्कि अपनी अलग पहचान बनाएं। इससे लोगों के मन में आपके लिए एक पॉजिटिव सोच बनती है और फिर लोग आपसे जुड़ना चाहते हैं।

77

बहुत से लोग सोचते हैं कि कम्युनिकेशन केवल जो कहा और सुना जा रहा है उसके बारे में है, जबकि, यह सच नहीं है बॉडी लैंग्वेज और भावों के माध्यम से आप लोगों पर और अच्छा प्रभाव डाल सकते हैं। बॉडी लैंग्वेज का सही होना आपके व्यक्तित्व का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह लोगों को आपको बेहतर समझने में मदद करता है। सुनिश्चित करें कि आपके खड़े होने और बैठने की स्थिति सीधी हो। बोलते समय आप आई कॉन्टेक्ट करें।

ये भी पढ़ें- UPSC Success Tips: किसी के स्ट्रेटजी को ना करें फॉलो, UPSC टॉपर से जानें पढ़ाई के दौरान क्या करें और क्या नहीं

Upsc Interview Tricky Questions: हिन्दू कैलेंडर क्या है? कैंडिडेट्स ने दिया सॉलिड जवाब

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos