करियर डेस्क. भारतीय समाज़ में बेटियों को बोझ समझा जाता है भले समाज का चक्का औरतों के कांधे पर ही क्यों न चलता हो। सबकुछ सहन करके भी महिलाएं कड़े संघर्षों से करियर बनाती हैं। बहुत सी बेटियां पिता के थोड़े से सपोर्ट से इतिहास रच देती हैं। आज ऐसी ही कामयाब लड़की की कहानी हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जो पेशे से पायलट (Pilot) और एक सफल यूट्यूबर (Youtuber) के साथ- साथ दो साल की बच्ची की मां हैं। जी हां, आज हम पायलट रितु राठी तनेजा की वह कहानी आपके साथ शेयर करेंगे जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है। जब रिश्तेदारों ने बेटी की शादी के ताने देना शुरू कर दिया तो उसने पढ़ाई के लिए पिता से दहेज़ के पैसे मांगे। उन पैसे से बेटी ने पढ़ाई करके पायलट बनकर पिता का नाम रोशन कर दिया।