राधिका आप्टे के बारे मे कुछ इंट्रेस्टिंग बाते :
1. राधिका विभिन्न कल्चर और भाषाओ को बहुत ही जल्दी adopt कर लेती है, इसीलिए वे कई भाषाओ की फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
2. फिल्मों में आने के पहले राधिका ने कई सारे प्ले और थिएटर में काम किया है।
3. जैसा की हम देखते है कि फिल्मी कलाकार अधिकतर उच्च शिक्षित नहीं होते, उससे विपरीत राधिका ने पुणे के प्रतिष्ठित कॉलेज से स्नातक किया है।
4. राधिका आप्टे अपनी फिल्म धोनी के लिये SIIMA अवार्ड्स में बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिये नोमिनेट हो चुकी है।
राधिका को जन्मदिन की अनेक शुभकामनाएं