Job Alert: PNB में 12वीं पास के लिए नौकरियां, देखिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई

बैंक में नौकरी को लेकर युवाओं में काफी क्रेज होता है। इसे लेकर युवा कोचिंग क्लास करते हैं, लगातार तैयारियां करते हैं। अगर आप भी बैंक में नौकरी को लेकर इच्छुक हैं और सिर्फ 12 वीं पास हैं, तो ये नौकरियां आप जैसे लोगों के लिए ही हैं। पंजाब नेशनल बैंक(PNB) ने अलग-अलग मंडलों के लिए प्यून के 111 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। पीएनबी चपरासी भर्ती 2021 के लिए इन मंडलों ने नोटिफिकेशन जारी किए हैं-सूरत सर्किल, बैंगलोर ईस्ट सर्किल, बैंगलोर वेस्ट सर्किल, बालासोर सर्किल, चेन्नई सर्किल और हरियाणा सर्किल।

Asianet News Hindi | Published : Feb 18, 2021 5:02 AM IST
15
Job Alert:  PNB में 12वीं पास के लिए नौकरियां, देखिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई

कुल पद-111
चेन्नई साउथ सर्किल–20 
बालासोर सर्किल–19
बैंगलोर ईस्ट सर्किल–25
बैंगलोर वेस्ट सर्किल–18
सूरत सर्किल–10 
हरियाणा–19

25

यह योग्यता चाहिए
पंजाब नेशनल बैंक में प्यून बनने के लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड /संस्थान से कम से कम 12वीं या अन्य समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है। इसके साथ ही उसे अंग्रेजी लिखना और पढ़ना भी आना चाहिए।

35

आयु सीमा
अगर आप पंजाब नेशनल बैंक चपरासी भर्ती 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो याद रखें कि 1 जनवरी 2021 को आपकी न्यूनतम आयु 18 साल से कम और अधिकतम आयु 24 साल से अधिक नहीं होना चाहिए। अगर आप आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स हैं, तो अधिकतम आयु सीमा में नियम में छूट मिलेगी।

45

आवेदन करने की अंतिम तारीख
पंजाब नेशनल बैंक चपरासी भर्ती 2021 के लिए अलग-अलग मंडलों ने अपनी-अपनी तारीखें दी हैं। इसलिए जिस मंडल के लिए आवेदन करना है, उसकी तारीख का ध्यान रखें।  चेन्नई मंडल के लिए आखिरी तारीख 22 फरवरी, बैंगलोर वेस्ट सर्किल के लिए आखिरी तारीख 27 फरवरी, सूरत, बैंगलोर ईस्ट और बालासोर सर्किल के लिए अंतिम तिथि 1 मार्च, जबकि हरियाणा सर्किल के लिए आखिरी तारीख 4 मार्च 2021 रखी गई है।
 

55

चयन का आधार
पंजाब नेशनल बैंक चपरासी भर्ती 2021 के लिए उम्मीदवारों का चयन 10वीं और 12वीं के अंकों के आधार पर बनीं मेरिट लिस्ट के हिसाब से होगा। बता दें कि इन पदों के लिए कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos