अर्पित वर्मा मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में अपर कलेक्टर हैं। कोरोना के संकट में उनके पास जिले के मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाओं को मजबूत करने की जिम्मेदारी है। उनकी मां कोरोना संक्रमित हैं और मेडिकल कॉलेज के आइसीयू वार्ड में भर्ती हैं। अर्पित वर्मा की पत्नी भी कोरोना संक्रमित हैं। अर्पित के अनुसार, उनकी मां की हालत स्थिर बनी हुई है। उनके फेफड़ों में 40 फीसदी से ज्यादा संक्रमण हैं। ऐसे में अर्पित वर्मा जिले में कोरोना संकट के प्रभाव को कम करने और अस्पतालों में बेहतर प्रबंध के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं।