करियर डेस्क. कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण कई राज्यों में 12वीं की परीक्षाएं स्थगित (Postponed) कर दी गई हैं। परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों 12वीं के बाद क्या करेंगे इसे लेकर छात्र कई तरह के कोर्स सर्च करते हैं या उसके बारे में जानकारी लेते हैं। कॉमर्स (Commerce) से 12वीं करने वालों छात्रों के लिए भविष्य में सुनहरा मौका है। कॉमर्स के फील्ड में छात्रों का आकर्षण सबसे ज्यादा होता जा रहा है। इसका कारण है इस फील्ड का बढ़ता स्कोप। इस क्षेत्र में करियर की ढेरों संभावनाएं मौजूद हैं जो भविष्य को सही दिशा दे सकती हैं। आइए जानते हैं कि कॉमर्स के फील्ड में किन कोर्सों को करके आप बेहतर सैलरी पा सकते हैं।