करियर डेस्क. कोरोना संक्रमण के कारण देशभर में कई कम्पटीशन एग्जाम स्थगित (Postponed) कर दिए गये हैं। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2020 के पर्सनालिटी टेस्ट (साक्षात्कार) की तारीखें जारी कर दी हैं। ऐसे में हम आपको कई ऐसे IAS अधिकारियों की कहानी बता रहे हैं जो चुनौतियां को सामना करके इस मुकाम तक पहुंचे हैं। रोल मॉडल में हम आपको एक ऐसे अधिकारी की कहानी बता रहे हैं। नाम है शेखर कुमार। आइए जानते हैं कैसे किया चुनौतियां का सामना।