दुनिया की 100 पावरफुल वुमन की लिस्ट में हैं शामिल
2019 में फोर्ब्स ने दुनिया की 100 सबसे पावरफुल महिलाओं की जो लिस्ट जारी की थी, उसमें रोशनी नाडर का स्थान 54वें नंबर पर है। वहीं, 2019 वेल्थ हुरुन रिच लिस्ट के मुताबिक वे भारत की सबसे धनी महिला हैं और उनकी नेटवर्थ 36,800 करोड़ रुपए है।
सोशल वर्क से हैं जुड़ी
रोशनी नाडर कई तरह के सोशल वर्क से जुड़ी हैं। वे विद्याज्ञान लीडरशिप एकेडमी की चेयरपर्सन हैं। यह एकेडमी मुख्य तौर पर समाज के गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा देने का काम करती है।