गांव के स्कूल में की पढ़ाई
मनु ने बताया कि, मैंने अकराबाद गांव के स्थानीय सरकारी स्कूल में कक्षा 5 तक पढ़ाई की। फिर मेरा सिलेक्शन विद्याज्ञान स्कूल में हुआ। विद्याज्ञान स्कूल, उत्तर प्रदेश में वंचितों के लिए शिव नादर फाउंडेशन द्वारा संचालित एक आवासीय विद्यालय है। हर साल सबसे छोटे गांवों के लगभग 2,50,000 छात्र प्रवेश के लिए आते हैं और केवल 250 छात्रों का चयन होता है। उन्होंने बताया कि छुट्टियों के दौरान जब मैं घर आता था तो अपने पिता और परिवार को लोगों से कई तरह की बाते करते सुनता था। उनकी बातचीत में मैं अपनी भी राय देता था। जिसके बाद उसे एहसास हुआ कि policy making, political science में मेरा लगाव है।