JOB 6. असम में प्रोफेसर की भर्ती
असम स्थित तेजपुर यूनिवर्सिटी में शिक्षक के पदों पर भर्तियां निकली हैं। कुल 55 रिक्त पदों को भरा जाना है इसमें प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसरऔर असिस्टेंट प्रोफेसर के पद शामिल हैं। पोस्ट ग्रेजुएट, लॉ, बीटेक, सीए और एमबीबीएस की डिग्री वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। पदों की योग्यता वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में पढ़ सकते हैं। आवेदन तेजपुर यूनिवर्सिटी के पोर्टल tezurec.samarth.edu.in के जरिए ऑनलाइन करना है। इसके बाद सबमिट किए गए आवेदन की हॉर्ड कॉपी को आवश्यक दस्तावेजों के साथ लिफाफे में बंद करके यूनिर्विटी के रजिस्ट्रार के पते पर भेज दें। फॉर्म भेजने का पता- रजिस्ट्रार , तेजपुर यूनिवर्सिटी, पोस्ट ऑफिस- नापाम, जिला- सोणितपुर, पिन- 784028
आवेदन की अंतिम तिथि- 16 मार्च 2021
आवेदन शुल्क- 1000 रुपये