करियर डेस्क. जब कोई एस्ट्रोनॉट (astronaut) अंतरिक्ष में जाता है तो सबसे ज्यादा चिंता उसके खाने की होती है। वे अपने साथ सूखा खाना लेकर जाते हैं जिस कारण से उनके अंतरिक्ष यान (Spacecraft) का वजन बढ़ जाता है। धरती पर दिखाई देने वाले पौधे, पशु और खाद्य पदार्थ अंतरिक्ष में नहीं पाए जाते हैं। इसे लेकर नासा (NASA) अंतरिक्ष में धरती की तरह जीवन को अनुकूल बनाने के लिए पौधे उगाने का काम कर रहा है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (US Space Agency) ने बढ़ते पौधों को पानी और हवा की आपूर्ति करने के लिए एक रास्ता खोज निकाला है। जानें कैसे होती है अंतरिक्ष में खेती।