अंतरिक्ष में खेती (Space Farming)
नासा द्वारा एक प्रेस रिलीज जारी की गई है। पीडब्लूएम कार्यक्रम के परियोजना वैज्ञानिक टायलर हैच ने कहा- नासा की ग्लेन प्लांट वाटर मैनेजमेंट (पीडब्लूएम) परियोजना अन्तर्राष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन (International space station) पर पौधे उगा रही है। पृथ्वी की तरह यहां खेती पर रिसर्च हो रही है। इससे पहले भी नासा ने दिखाया था कि अंतरिक्ष में पौधों का विकास और खाने के स्रोत का का विकास करना संभव है।