वर्ष, 2013 में ऋषभ ने अपना दूसरा स्टार्ट अप JusGetIT लॉन्च किया। यह एक लॉजिस्टिक स्टार्टअप है। यह ऐसे समय में लॉन्च किया गया, जब बिग बॉस्केट और ग्रोफर्स जैसी बड़ी कंपनियां मार्केट में कदम रख चुकी थीं। यह स्टार्टअप घरों तक किराने का सामान पहुंचाती थी। हालांकि यह स्टार्टअप फेल हो गया।