कैसे बनती है मेडिकल ऑक्सीजन
ऑक्सीजन में हवा और पानी दोनों होता है। हवा में ऑक्सीजन की मात्रा 21 फीसदी और 78 फीसदी नाइट्रोजन होती है। इसके अलावा 1 फीसदी अन्य गैसें जिसमें आर्गन, हीलियम, नियोन और क्रिप्टोन जैसी गैंसें शामिल होती हैं। ऑक्सीजन बनाने के लिए सबसे पहले हवा को इकट्टा करके उसे ठंडा किा जाता है। ऑक्सीजन प्लांट में हवा में से ऑक्सीजन को अलग किया जाता है और इस प्रक्रिया के लिए एयर सेपरेशन की टेक्नोलॉजी यूज होती है। उसके बाद अशुद्धियां दूर करने के लिए उसे फिल्टर किया जाता है। इसके बाद हवा को डिस्टिल करते हैं ताकि ऑक्सीजन को दूसरी गैसों से अलग किया जा सके। इससे ऑक्सीजन लिक्विड के रूप में बन जाती है।