गृहमंत्री पर अनोखा सवाल पूछकर इंटरव्यूअर ने चौंकाया, फिर धांसू जवाब देकर UPPCS टॉपर बन गए निशांत

लखनऊ(Uttar Pradesh).  यूपी पीसीएस 2021 का रिजल्ट बीते बुधवार शाम घोषित किया गया। जौनपुर जिले के निशांत उपाध्याय ने टॉप 5 में अपनी जगह पक्की करते हुए चौथा स्थान हासिल किया। उन्हें यह सफलता छठे प्रयास में मिली। निशांत ने काफी संघर्ष और मेहनत से तैयारी करते हुए ये मुकाम हासिल किया है। निशांत उपाध्याय ने एशियानेट न्यूज़ हिंदी के संवाददाता उज्जवल सिंह से खास बातचीत में अपने संघर्षों को शेयर किया। 
 

Ujjwal Singh | Published : Oct 21, 2022 10:41 AM IST / Updated: Oct 21 2022, 05:32 PM IST
15
गृहमंत्री पर अनोखा सवाल पूछकर इंटरव्यूअर ने चौंकाया, फिर धांसू जवाब देकर UPPCS टॉपर बन गए निशांत

निशांत उपाध्याय जौनपुर के खरका कॉलोनी हुसैनाबाद के रहने वाले हैं। हांलाकि निशांत का परिवार मूल रूप से वाराणसी जिले के पिंडरा स्थित पटौना गांव का निवासी है। उनके पिता प्रदीप कुमार उपाध्याय की जौनपुर में कचहरी के पास एक छोटी से क्लीनिक है। जबकि उनकी मां शशिकला उपाध्याय गृहणी हैं। बड़ी बहन शालिनी उपाध्याय डेंटिस्ट हैं और दिल्ली में रहती हैं। एक बड़े भाई सुशांत उपाध्याय हैं। 

25

निशांत उपाध्याय ने बताया कि उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा रिजवी लर्नर्स एकेडमी से की। 2015 में उन्होंने पश्चिम बंगाल के एनआईटी दुर्गापुर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया। फिर यूपीएससी की तैयारी करने दिल्ली चले गए। वर्ष 2020 की पीसीएस के साक्षात्कार में भी शामिल हुए। वह तीन बार आईएएस की मेंस परीक्षा दे चुके हैं। इसके आलावा UPPCS में भी उनका छठवां अटेम्प्ट था। 
 

35

निशांत ने बातचीत के दौरान बताया कि उनके पिता की छोटी से क्लीनिक है, हांलाकि उन्होंने कभी किसी चीज की कमी नहीं आने दी। पढ़ाई के दौरान कभी ये महसूस नहीं होने दिया कि उन्हें कभी पैसों की समस्या है। निशांत ने बताया कि जब वे 10वीं कक्षा में थे तब कुछ समय के लिए पापा की क्लीनिक बंद हो गई थी, उस टाइम थोड़ा मुश्किल हुई थी लेकिन उस पर भी पापा ने पढ़ाई में कभी पैसों की कमी आड़े नहीं आने दी।
 

45

निशांत ने बताया कि इस बार जब वह UPPCS का इंटरव्यू देने गए तो इंटरव्यूअर ने उन्हें फंसाने के लिए अजीबोगरीब सवाल पूंछा। उन्होंने कहा कि- अगर आप SDM हैं, और अपने ऑफिस में बैठे हैं। उसी समय गृहमंत्री आपके पास अपने 10 लोगों को लेकर आयें। वह आपसे कहें कि इन सभी के कुछ न कुछ काम हैं जो आपके स्तर से होने हैं। आप जान जाएं कि उनके काम लीगल नहीं हैं। कैसे मैनेज करेंगे? 


निशांत ने कहा एक बार तो मैं भी चौंक गया- लेकिन फिर मैंने कहा कि मै उनसे कहूंगा कि ठीक है सर आप इनके आवदेन और जो भी दस्तावेज हैं हमें दे दीजिए मैं देखता हूं कि कैसे उनकी मदद हो सकती है, फिर जो लीगल होगा उसका काम करूंगा और बाकी का काम नहीं करूंगा। 

55

निशांत उपाध्याय ने बताया कि वह दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे। जिसके बाद उन्‍हें पीसीएस में सफलता मिली है। निशांत का जिस समय रिजल्ट आया वह देवघर दर्शन के लिए गए थे। जैसे ही रिजल्ट का पता चला परिवार खुशी से झूम उठा। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos