निशांत ने बताया कि इस बार जब वह UPPCS का इंटरव्यू देने गए तो इंटरव्यूअर ने उन्हें फंसाने के लिए अजीबोगरीब सवाल पूंछा। उन्होंने कहा कि- अगर आप SDM हैं, और अपने ऑफिस में बैठे हैं। उसी समय गृहमंत्री आपके पास अपने 10 लोगों को लेकर आयें। वह आपसे कहें कि इन सभी के कुछ न कुछ काम हैं जो आपके स्तर से होने हैं। आप जान जाएं कि उनके काम लीगल नहीं हैं। कैसे मैनेज करेंगे?
निशांत ने कहा एक बार तो मैं भी चौंक गया- लेकिन फिर मैंने कहा कि मै उनसे कहूंगा कि ठीक है सर आप इनके आवदेन और जो भी दस्तावेज हैं हमें दे दीजिए मैं देखता हूं कि कैसे उनकी मदद हो सकती है, फिर जो लीगल होगा उसका काम करूंगा और बाकी का काम नहीं करूंगा।