ऑफिसर पिता को देख आया टीचर बेटी को अफसर बिटिया बनने का जज्बा, फिर ऐसे पास किया UPPCS एग्जाम

लखनऊ(Uttar Pradesh). उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 678 पदों के लिए आयोजित हुई परीक्षा में 627 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। आयोग ने बीते सप्ताह रिजल्ट जारी किया। UPPCS 2021 परीक्षा में मूलतः प्रतापगढ़ की रहने वाली गरिमा सिंह ने UPPCS की परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए अपने संवर्ग में 6वां स्थान प्राप्त किया। गरिमा ने तीसरे अटेम्प्ट में ये सफलता हासिल की। गरिमा ने एशियानेट हिंदी के संवाददाता उज्जवल सिंह से खास बातचीत में अपनी सफलता और संघर्षों की कहानी शेयर किया।

Ujjwal Singh | Published : Oct 28, 2022 7:39 AM IST / Updated: Oct 28 2022, 02:28 PM IST

17
ऑफिसर पिता को देख आया टीचर बेटी को अफसर बिटिया बनने का जज्बा, फिर ऐसे पास किया UPPCS एग्जाम

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की पट्टी तहसील अंतर्गत करमाही गांव के रहने वाले विजय प्रकाश सिंह की बेटी गरिमा सिंह ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनके पिता विजय प्रकाश सिंह लखनऊ में विधानसभा में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
 

27

गरिमा ने बातचीत के दौरान बताया कि उनकी पढ़ाई शुरू से लखनऊ पब्लिक स्कूल में हुई है। उसके बाद उन्होंने लखनऊ के ही एक कालेज से कमेस्ट्री में मास्टर्स किया।
 

37

गरिमा ने बताया कि "पापा विधानसभा में थे, शुरू से ही मै अफसरों के बीच पली-बढ़ी। हांलाकि जज्बा था कि मै भी अफसर बनूं, लेकिन ये हो पाएगा कि नहीं ये पता नहीं था। इसी बीच मैंने डायट उन्नाव से BTC की परीक्षा पास की और 2020 में मेरा चयन प्राथमिक स्कूल में शिक्षिका के रूप में हो गया।"
 

47

अभी भी उन्नाव की नवाबगंज तहसील के एक प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत गरिमा ने बताया कि उनका जज्बा था कि उन्हें अफसर बनना है इसलिए उन्होंने दिल्ली जाकर सिविल सर्विसेज की तैयारी करना शुरू की। घर वालों ने भी भरपूर साथ दिया। मम्मी-पापा ने मुझ पर भरोसा किया। गरिमा का चयन खनन विभाग में हुआ है। 
 

57

उनकी मां हाउस वाइफ हैं।गरिमा ने प्रतियोगी परीक्षार्थियों और उनके अभिवावकों के लिए भी मैसेज दिया। उन्होंने कहा कि सभी पैरेंट्स से ये आग्रह है कि वह बेटियों को खुला आसमान दें। उन्हें खूब पढ़ाएं, और सबसे बड़ी बात उन पर भरोसा करें। इसके आलावा उन्होंने छात्रों से कहा है कि वो अपने लक्ष्य पर ध्यान रखें, सफलता निश्चित मिलेगी भले ही उसे मिलने में थोड़ी देर हो। 
 

67

गरिमा के बड़े भाई लखनऊ में ही HCL कंपनी में इंजीनियर हैं। उनके बड़े भाई का गरिमा की पढ़ाई और UPPCS की तैयारी में काफी सहयोग रहा है। 

77

गरिमा यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री और हाल ही में त्रिपुरा के चुनाव प्रभारी बनाए गए एमएलसी डॉ महेंद्र सिंह की भतीजी हैं। गरिमा के बड़े पापा वेद प्रकाश सिंह भी विधानसभा में संयुक्त सचिव हैं जबकि उनके चाचा सुरेश सिंह प्रतापगढ़ के करमाही गांव के ग्राम प्रधान हैं।  

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos