पहली तस्वीर राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले अजय स्वामी की है। ये 12 साल से एलोवेरा की खेती कर रहे हैं। ये एलोवेरा की मिठाई, शैम्पू, कंडिशनर, जूस, साबुन, टूथपेस्ट जैसी करीब 45 चीजें बनाकर बनाकर मार्केट में बेचते हैं। इनके प्रोडक्ट का नाम है नैचुरल हेल्थ केयर। ये 20 स अधिक कंपनियों को अपने प्रोडक्ट्स बेचते हैं। चाय के स्टॉल से शुरू की थी जिंदगी...