पहले तो नौकरियां आसानी से नहीं मिलतीं। अगर मिल भी गईं, तो यह जरूरी नहीं कि सैलरी अच्छी हो, काम मन को हो या बिना तनाव के। ऐसे में खुद के पैरों पर खड़े होने की कोशिश क्यों नहीं करते? जो लोग यह समझते हैं कि खेती-बाड़ी सिर्फ नुकसान का सौदा है, तो यह गलत है। अगर सही तौर-तरीके और सही प्लानिंग से खेती-बाड़ी की जाए, तो आप अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं। पहले हम आपको ये दो उदाहरण बताते हैं और फिर बताएंगे कि आत्मनिर्भर होकर आप कैसे अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं। ये दोनों लोग एलोवेरा (Aloe vera) की खेती करते हैं। यह सभी जानते हैं कि एलोवेरा एक औषधीय पौधा है। इससे औषधि के अलावा कास्मेटिक सामग्री बनती हैं। सबसे बड़ी बात इसे उगाने में कोई झंझट या अधिक देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती। एलोवेरा को घृतकुमारी या ग्वारपाठा भी कहते हैं। पहले जानते हैं इन दोनों किसानों की कहानियां और फिर बताएंगे एलोवेरा लगाकर आप कैसे लखपति बन सकते हैं।