शैलजा बताती हैं कि वे अब 10 किस्म के तेल जैसे मूंगफली, बादाम, नारियल आदि का कारोबार करती हैं। चूंकि उनका पूरा फोकस शुद्धता पर होता है, इसलिए ग्राहक भरोसे के साथ उनके पास खरीदारी करने आते हैं। शैलजा बताती हैं कि मार्केट में तेल की शुद्धता पर हमेशा उंगुली उठती रहती है। वहीं, फैट की मात्रा भी अधिक होती है। डॉक्टर भी घानी का तेल इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। इसलिए लोग उनके पास आने लगे हैं।