करियर डेस्क : अब तक आपने कई महिला अफसरों के बारें में पढ़ा या सुना होगा, जो देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC पास कर चर्चा में रहीं। अपने काम के बलबूते उन्होंने कई मुकाम हासिल किए और उनकी एक अलग ही पहचान है। इन्हीं महिला अफसरों में एक हैं पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग की IAS स्मिता सभरवाल (Smita Sabharwal)। 'जनता की अधिकारी' कही जाने वाली सभरवाल को उनके काम ने देशभर में पहचान मिली। उनका नाम सबसे खूबसूरत महिला अफसरों में भी शामिल है। उन्होंने सिर्फ 22 साल में ही सिविल सर्विस एग्जाम (Civil Service Exam) क्वॉलिफाई कर लिया था। पढ़िए स्मिता सभरवाल के IAS बनने से लेकर अलग पहचान बनाने तक की कहानी...