- Home
- Career
- Education
- देश की 6 सबसे दबंग लेडी IPS अफसर, जिनके नाम है कई रिकॉर्ड, गलती करने पर मुख्यमंत्री तक को नहीं छोड़ा
देश की 6 सबसे दबंग लेडी IPS अफसर, जिनके नाम है कई रिकॉर्ड, गलती करने पर मुख्यमंत्री तक को नहीं छोड़ा
- FB
- TW
- Linkdin
IPS अंकिता शर्मा
IPS अंकिता शर्मा (Ankita Sharma) की गिनती ऐसे अफसरों में होती है, जो दबंग अंदाज में अपना फर्ज निभाती हैं। छत्तीसगढ़ के दुर्ग की अंकिता शर्मा 2018 बैच की आईपीएस अफसर हैं। नक्सल प्रभावित बस्तर में असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट पद पर कार्यरत हैं। बस्तर में नक्सल ऑपरेशन की कमान संभालने वाली वे पहली महिला आईपीएस अधिकारी हैं। खूबसूरती में भी वे बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को मात देती हैं। अपनी कार्यशैली की वजह से हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं।
IPS संजुक्ता पराशर
आईपीएस संजुक्ता पराशर ( Sanjukta Parashar) का नाम चर्चा में साल 2015 में तब आया जब असम के जोरहाट में वो बतौर एसपी तैनात थीं। उस वक्त उन्होंने असम के जंगलों में एके-47 हाथ में लेकर सीआरपीएफ के जवानों और कमांडों को लीड किया। अप्रैल 2015 में उनकी टीम ने सेना के काफिले पर हमले करने वाले उग्रवादियों की को पकड़ने सर्च अभियान चलाया। उनके नेतृत्व में 16 उग्रवादियों को ढेर कर दियागया और 64 को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में हथियार पाया गया।
IPS लिपि सिंह
IPS लिपि सिंह (Lipi Singh) बिहार कैडर की आईपीएस अफसर हैं। उनका नाम तब सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा जब उन्होंने बाहुबली अनंत सिंह, जिसके गिरेबां तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं थी, उन्हें गिरफ्तार किया था। इस दबंगई के बाद उन्हें प्रमोशन मिला और मुंगेर की एसपी बन गईं। यहां दुर्गा पूजा के दौरान गोलीकांड में उनकी किरकिरी हुई लेकिन वे अपनी कार्यशैली को लेकर काफी पॉपुलर हैं।
IPS रूपा मुद्गिल
कर्नाटक में डेप्युटी इंस्पेक्टर जनरल (प्रीजन) के पद पर रहते हुए आईपीएस रूपा मुद्गिल (Roopa D Moudgil) को नेशनल लेवल पर बड़ी पहचान मिलीं। उस वक्त रूपा ने AIADMK की नेता वीके शशिकला को जो सुविधाएं मिल रही थीं, उसको लेकर आवाज उठाई और उसकी शिकायत की। तब शशिकला बेंगलुरु की प्रपन्ना अग्रहरा सेंट्रल जेल में बंद थीं। 20 साल के करियर में डी रूपा का एक दो बार नहीं 40 बार ट्रांसफर किया गया। रुपा पहली बार सुर्खियों में आई थीं, जब साल 2007 में उन्होंने मध्यप्रदेश की तत्कालीन मुख्यमंत्री उमा भारती को गिरफ्तार किया था।
IPS सोनिया नारंग
2002 बैच की कर्नाटक की चर्चित आईपीएस अधिकारी सोनिया नारंग (Sonia Narang) तब चर्चा में आईं जब वे देवनगिरि की एसपी थीं। तब सोनिया एक नेता को थप्पड़ मार दिया था। बताया जाता है कि उस वक्त सोनिया नारंग मुख्यमंत्री तक से भिड़ गईं थीं। फिर एक बार सोनिया का नाम 16 करोड़ के खदान घोटाले में आया तो उन्होंने सीएम के आरोपों के खिलाफ बड़ी मुहिम छेड़ दी थी। जिससे उनको खूब सुर्खियां मिली।
IPS सिमाला प्रसाद
मध्यप्रदेश कैडर की आईपीएस सिमाला प्रसाद ( Simala Prasad) अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपनी खूबसूरती को लेकर तो कभी कार्यशैली को लेकर। 8 अक्टूबर 1980 को जन्मीं आईपीएस अधिकारी सिमाला प्रसाद नक्सली क्षेत्र में अपनी दबंग कार्यशैली को लेकर खूब चर्चित रहती हैं। गुंडे-बदमाशों पर उनका एक्शन अपराधियों में खौफ पैदा करता है। सिमाला प्रसाद ने फिल्मों में भी काम किया है।
इसे भी पढ़ें
स्टाइल में किसी एक्टर से कम नहीं यह IAS अफसर, पढ़ाई में कमजोर रहे, बनना चाहते थे 'कबाड़ी', पढ़िए सक्सेस स्टोरी
10वीं के मार्क्स देखकर स्कूल ने छात्र से कहा था जिंदगी में कुछ नहीं कर सकते, 2012 में वही लड़का बना IAS