12th टॉपर जिसने हार नहीं मानी
स्मिता जिस भी स्कूल में पढ़ी टॉपर रहीं। वह शुरू से ही पढ़ने लिखने में काफी अच्छी थी। 12वीं में ISC बोर्ड से पढ़ने वाली स्मिता सभरवाल ने टॉप भी किया। यहीं, उनके पिता ने उन्हें UPSC में जाने के लिए प्रेरित किया और बेटी उस राह पर चल पड़ी और जल्द ही सफलता के झंडे गाड़ दिए। स्मिता ने कॉमर्स में ग्रेजुशन किया और फिर सिविल सर्विस की तैयारी की।