Success Story: 3 बार UPSC में फेल होकर बिना डगमगाए IAS बना ये शख्स, एग्जाम क्रैक करने दिए सॉलिड टिप्स

करियर डेस्क. Success Story in hindi: दोस्तों, हर साल  संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा होती है इसमें देशभर से लाखों कैंडिडेट्स शामिल होते हैं। परीक्षा की तैयारी में लोगों को पूरा एक साल का समय लगता है वहीं परीक्षा खुद भी एक साल तक चलती है। तीन फेज में होने वाली ये परीक्षा कैंडिडेट्स को सरकार के साथ डायरेक्ट काम करने वाले ब्यूरोक्रेट बनने का मौका देती है। इस परीक्षा को पार करके ही गांव-देहात के बच्चे IAS-IPS अधिकारी का पद पाते हैं। इसलिए इस परीक्षा का इतना क्रेज है। लेकिन देश की सबसे मुश्किल सिविल सेवा परीक्षा में लोग कई बार फेल भी होते हैं। चार-पांच बार असफल होकर भी लोग अधिकारी बनने का मुकाम हासिल करते हैं। ऐसे ही एक कैंडिडेट की सक्सेज स्टोरी हम आपको सुनाने वाले हैं। ये हैं IAS Topper Amit Kale जिन्होंने 4 बार फेल होने के बाद UPSC क्रैक किया- 

Asianet News Hindi | Published : Mar 3, 2021 7:10 AM IST
17
Success Story: 3 बार UPSC में फेल होकर बिना डगमगाए IAS बना ये शख्स, एग्जाम क्रैक करने दिए सॉलिड टिप्स

UPSC देने वाले कैंडिडेट्स अक्सर परीक्षा की पहली स्टेज यानी सिविल सेवा प्री परीक्षा को कठिन मानते हैं। अधिकतर लोग पहली स्टेज ही पार नहीं कर पाते हैं। ऐसे ही अमित काले ने करीब चार बार प्री परीक्षा क्लियर की थी। उन्होंने परीक्षा के चार अटेम्प्ट्स दिए और चारों में प्री तो पास कर लिया लेकिन बाकी स्टेज पर अटक गए।

27

हालांकि दो बार वे परीक्षा की बाकी स्टेजेस भी क्लियर कर गए और साल 2017 में फाइनल लिस्ट में जगह बनाईं। अमित ने डिफेंस एस्टेट सर्विसेस ज्वॉइन तो कर ली लेकिन IAS का पद पाने वो सलेक्ट होकर भी परीक्षा देते रहे। और आखिरकार उन्हें 2018 में उन्हें 212 रैंक के साथ IAS का पद मिला। अमित ने प्रीलिम्स परीक्षा क्रैक करने के कैंडिडेट्स को जबरदस्त टिप्स दिए हैं। हाल में 27 जून में होने वाली UPSC CSE Prelims Exam 2021 में ये टिप्स आपके जरूर काम आएंगे।

37

ऐसे करें CSE प्रीलिम्स परीक्षा की तैयारी

 

अमित प्री की तैयारी के विषय में बात करते हुए कहते हैं कि यह एक ऐसा एग्जाम हैं जिसके लिए आपको अलग से कम से कम तीन महीने का समय देना ही पड़ता है। जब तैयारी शुरू करें तो मेन्स और बाकी हिस्सों को भी प्रिपेयर करें लेकिन अंत में सिर्फ प्री पर आ जाएं। आखिर के कुछ महीनों में प्री की तैयारी और रिवीजन पर ज्यादा फोकस रखें।

47

अपने अनुभव से अमित कहते हैं कि जिन हिस्सों को तैयार करने में आपको परेशानी होती हो या जो हिस्सें आप भूल जाते हों, जैसे डेटा, फैक्ट्स, रिपोर्ट्स आदि उन्हें अंत के लिए रखें। आखिर में पढ़ने से परीक्षा वाले दिन आप उन्हें याद रख पाते हैं। जो चीजें चीजें याद न हो उन्हें कॉन्सेप्ट या कहानी के तौर पर याद करने की कोशिश करें।

 

57

UPSC के पुराने पेपर सॉल्प करें

 

अमित का मानना है कि तैयारी के समय पिछले चार-पांच साल के प्रश्न-पत्र देखें इनसे बहुत लाभ मिलता है। UPSC के पुराने प्रीलिम्स पेपर्स सॉल्व करें, मॉक टेस्ट दें। इससे आपकी मेमोरी शॉर्प होगी। कई बार तो प्रश्न रिपीट भी हो जाते हैं। अगर आप लकी हुए और ऐसा हो गया तो बहुत लाभ मिलेगा क्योंकि इस परीक्षा में एक-एक अंक महत्वपूर्ण है।

67

अमित एक जरूरी सलाह और देते हैं कि परीक्षा वाले दिन बिलकुल तनाव न लें और शांत मन  से एग्जाम देने जाएं। जब आप स्ट्रेस लेते हैं, या डरते हैं तो आपका दिमाग काम नहीं करता और गलतियां करने की संभावना बढ़ जाती है। मुख्य परीक्षा को भी वैसे ही दें जैसे आप मॉक देते हैं। इससे शांत मन से एग्जाम दे पाएंगे और सफलता मिलने के चांसेस बढ़ जाएंगे।

77

सिलेबस के अनुसार तैयारी करें, किताबें सीमित रखें और जमकर रिवीजन करें। जब तैयारी हो जाए तो खूब मॉक दें। इन बातों का ध्यान रखकर आप भी एग्जाम क्रैक कर सकते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos