UPSC के पुराने पेपर सॉल्प करें
अमित का मानना है कि तैयारी के समय पिछले चार-पांच साल के प्रश्न-पत्र देखें इनसे बहुत लाभ मिलता है। UPSC के पुराने प्रीलिम्स पेपर्स सॉल्व करें, मॉक टेस्ट दें। इससे आपकी मेमोरी शॉर्प होगी। कई बार तो प्रश्न रिपीट भी हो जाते हैं। अगर आप लकी हुए और ऐसा हो गया तो बहुत लाभ मिलेगा क्योंकि इस परीक्षा में एक-एक अंक महत्वपूर्ण है।